नारायणपुर। नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत तोयनार में बीते दिन किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी शिविर आयोजित गया। शिविर में उपस्थित अधिकारी बारी-बारी से ग्रामीण एवं किसानो को विभिन्न योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और साथ ही बैंकिंग सेवाओं के बारे मे विस्तृत बताया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारतीय स्टेट बैंक के डायरेक्टर ने भी संस्थान में आयोजित होने वाले सभी प्रशिक्षणो के बारे में ग्रामीणो को जानकारी दी। इस अवसर पर गांवके सरपंच, लीड बैंक अधिकारी धर्मराज कश्यप, फिल्ड आफिसर महेश नेताम और आरसेटी के डायरेक्टर हेमराज ठाकुर उपस्थित थे।