बिलासपुर। काठमाण्डू नेपाल में साहित्य अकादमी की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें भारत, रूस व नेपाल इन तीनों देशों की संस्कृति व साहित्य को लेकर गहन चर्चा की गई। इसमें डी.एल.एस. महाविद्यालय की श्रीमती पूजा यादव, सहायक प्राध्यापिका वाणिज्य विभाग को सम्मानित किया गया। बिलासपुर निवासी पूजा यादव ने बताया कि संगोष्ठी के पहले दिन का शुभारंभ नेपाल साहित्य अकादमी के कुलपति गंगा प्रसाद उप्रेती, लघुकथा समाज काठमांडू नेपाल अकादमी के अध्यक्ष, ओम श्रेष्ठ रोदन, गोपाल अश्क, सनत रेग्मी वरिष्ठ साहित्यकार द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में छ.ग. के आयोग के सचिव डाॅ. अनिल भतपहरी भी अतिथि के रूप में सम्मिलित थे। पूजा यादव की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती निशा बसन्त शर्मा, प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दीं हैं।