नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे और इसकी आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कार्बी एंगलोंग जिले के दीफू में सुबह 11 बजे शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जो जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार असम दौरे के दौरान पीएम मोदी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी दीफू में वेटनरी कॉलेज, कर्बी एंगलोंग में डिग्री कॉलेज, कलोंगा में कृषि विद्यालय की नींव रखेंगे। पीएम मोदी 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिससे क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा, लोगों की स्किल में विकास होगा, उन्हें नए अवसर मिलेंगे।