पांच सितारा होटल में अंतरंग तस्वीरों को लेकर हुई हत्या की गुत्थी असम पुलिस ने महज आधे घंटे में सुलझाई

गुवाहाटी
असम पुलिस ने पांच सितारा होटल में अंतरंग तस्वीरों को लेकर हुई हत्या की गुत्थी महज आधे घंटे में सुलझा ली। पुलिस की कहानी के अनुसार, मामला एक युवती के दो लोगों से प्यार से जुड़ा केस है। युवती पहले को छोड़कर दूसरे को अपनाना चाहती थी लेकिन, पहले वाला शख्स अब युवती को ब्लैकमेल करने लगा था। जिसके बाद युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ पहले को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। हालांकि मर्डर के बाद वे लगभग कामयाब हो ही चुके थे लेकिन, पकड़े गए। पुलिस की इस चुस्त कार्रवाई ने हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। लव ट्रायंगल का दर्दनाक अंत सोमवार को गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में शख्स की मौत के साथ हुआ। पुलिस को शुरुआती जांच से ही पता लग गया था कि यह हत्या थी। 42 वर्षीय संदीप सुरेश कांबली गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास अजारा होटल में मृत पाए गए। उनकी नाक से खून निकल रहा था। उधर, हत्यारे 500 किलोमीटर दूर भागने की फिराक में हवाई अड्डा पहुंच चुके थे लेकिन, इससे पहले कि वे गुवाहाटी छोड़ कोलकाता जा पाते, गिरफ्तार हो गए।

अधेड़ काबंली के प्यार में पड़ी अंजलि
42 वर्षीय संदीप सुरेश कांबली पुणे के एक कार लीडर थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 25 साल की अंजलि जो कोलकाता के एक होटल में काम करती थी, कांबली के साथ रिलेशनशिप में थी। कांबली उम्र में भले ही अंजलि से करीब दोगुना उम्र का था लेकिन, पैसे वाला था। इसलिए अंजिल उसे अपना दिल दे बैठी थी। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन, इस बीच अंजलि की जिंदगी में 27 वर्षीय राकेश नाम का एक शख्स आया। अब अंजिल दो नाव पर सवार थी। यानी वो काबंली के साथ राकेश के साथ भी रिलेशन में थी।

अंजलि को ब्लैकमेल करने लगा कांबली
इस दोहरी जिंदगी से परेशान होकर अंजलि ने कांबली के बजाय राकेश को चुना। यह बात कांबली को नागवार गुजरी और उसने अंजलि को ब्लैकमेल करना शुरू किया। कांबली ने अंजलि को बताया कि उसके मोबाइल पर उसकी अंतरंग तस्वीरें हैं। अंजलि डर गई और उसने राकेश के साथ मिलकर कांबली को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। राकेश अंजलि से शादी करना चाहता था और उसके लिए उसने कांबली को मारने के लिए अंजलि का साथ देने में हामी भर दी।

मर्डर को कैसे दिया अंजाम
अंजलि और राकेश ने उन तस्वीरों को हासिल करने के लिए कांबली का सामना करने की योजना बनाई। उन्होंने पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर मिलने की योजना बनाई थी, लेकिन कांबली ने प्लान बदलकर गुवाहाटी रख लिया। वहां उसने एक पांच सितारा होटल में कमरा बुक किया। दोनों (अंजलि और राकेश) ने एक साथ गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी लेकिन वहां पहुंचने पर वे अलग हो गए। राकेश ने कांबली की जानकारी के बिना उसी होटल में अपने लिए एक अन्य कमरा बुक कर लिया।

सूत्रों ने कहा कि उनकी योजना के अनुसार, अंजलि शहर में कांबली से मिलीं और उन्होंने एक साथ होटल में चेक-इन किया। इसी बीच राकेश अलग से होटल में आ गया। राकेश के अचानक कमरे में आने से कांबली नाराज हो गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मारपीट में कांबली घायल हो गया। कांबली को वहीं ठिकाने लगाकर वे फरार हो गए। उन्होंने कांबली के दो मोबाइल फोन भी छीन लिए – जिनमें कथित तौर पर उनकी अंतरंग तस्वीरें थीं। जब होटल अधिकारियों को कांबली के बारे में पता लगा तो उन्होंने गुवाहाटी शहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों संदिग्धों तक पहुंचने के लिए तुरंत होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और हवाई अड्डे के यात्रियों की सूची की जांच की। अंजलि और राकेश को रात 9:15 बजे कोलकाता की फ्लाइट में चढ़ने से पहले होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *