साउथ-वेस्टर्न रेलवे ने बताया है कि मैसूर और चेन्नई के बीच 27 मार्च तक यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में हर दिन ऑपरेट होगी

नई दिल्ली
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब मैसूर और चेन्नई के बीच हफ्ते में हर दिन वंदे भारत फर्राटा भरेगी। बेंगलुरु से होकर जाने वाली इस ट्रेन को लेकर इस साल मार्च के अंत तक के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन ही चलती थी और प्रत्येक बुधवार को इसकी आवाजाही रोक दी जाती थी। मालूम हो कि दक्षिण भारत के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन नवंबर, 2022 में लॉन्च हुई थी। अब साउथ-वेस्टर्न रेलवे ने बताया है कि 27 मार्च तक यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में हर दिन ऑपरेट होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 06037 डॉ. एमजीआर चेंन्नई सेंट्रल से मैसूर लिए रवाना होती है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया कि यह ट्रेन 7 फरवरी से बुधवार को भी फर्राटा भरेगी। फिलहाल यात्रियों के लिए यह सुविधा 27 मार्च के लिए दी गई है। इसी तरह ट्रेन नंबर 06038 जो कि मैसूर से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तक जाती है वो 7 फरवरी से 27 मार्च तक बुधवार को भी चलेगी। माना जा रहा है कि रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जिन लोगों को इस रूट पर बुधवार को यात्रा करनी होती थी, वे वंदे भारत ट्रेन से सफर करने से चूक जाते थे।

जानें मैसूर-चेन्नई वंदे भारत की टाइमिंग
बता दें कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर और चेन्नई के बीच 500 किलोमीटर की दूरी तय करती है जिसमें इसे 6 घंटे और 25 मिनट का समय लगता है। ट्रेन नंबर 06037 चेन्नई से सुबह 05:50 बजे रवाना होती है और दोपहर 12.20 बजे मैसूर पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन का कटपाडी (आगमन 07.13 बजे और प्रस्थान 07.15 बजे) और केएसआर बेंगलुरु (आगमन 10.10 बजे और प्रस्थान 10.15 बजे) स्टेशन पर रुकती है। वहीं, ट्रेन नंबर 06038 मैसूरु से दोपहर 01.05 बजे खुलती है और शाम के 07.20 बजे चेन्नई पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन केएसआर बेंगलुरु (आगमन दोपहर 02.50 बजे और प्रस्थान 02.55 बजे) और काटपाडी (आगमन शाम 05.33 बजे और प्रस्थान 05.35 बजे) स्टेशन पर रुकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *