पेटीएम के शेयर में तूफानी तेजी कुछ ही मिनटों में ये 10 फीसदी का उछाल

मुंबई
एक ओर जहां रिजर्व बैंक (RBI) के कड़े एक्शन के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विसेज बंद होने वाली हैं और इसका लाइसेंस रद्द होने की संभावना भी जताई जा रही है. लेकिन इस बड़े संकट (Paytm Crisis) के बावजूद पेटीएम को शेयर लगातार दो दिनों से तूफानी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. जी हां, RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) पर बैन लगाने के आदेश के बाद जहां तीन दिनों तक पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर (One97 Communication Share) में लोअर सर्किट लगा था, तो वहीं मंगलवार के बाद बुधवार को भी ये रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 10 फीसदी तक उछल गया है.

बुधवार को कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के साथ मीटिंग की। दस मिनट की इस मीटिंग ने पेटीएम के खिलाफ चल रही हवा का रुख बदल दिया। बुधवार को पेटीएम के शेयरों में करीब पांच फीसदी तेजी आई और गुरुवार को भी करीब 10 परसेंट चढ़ गया। सूत्रों के मुताबिक सीतारमण के साथ बैठक में शर्मा को बताया गया कि आरबीआई के एक्शन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है और कंपनी को केंद्रीय बैंक की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

Sensex की जोरदार शुरुआत
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बढ़त के साथ ओपन हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 341.67 अंक या 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 72,527.76 पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 112.90 अंक या 0.51 फीसदी की छलांग लगाकर 22,042.30 के स्तर पर खुला. Stock Market खुलने के समय जहां करीब 2008 शेयरों ने हरे निशान पर शुरुआत की, तो वहीं 413 शेयर ऐसे थे जिनमें गिरावट देखने को मिली.

कुछ ही मिनटों में 10% चढ़ गया शेयर
बाजार खुलने के साथ ही पेटीएम का शेयर जबरदस्त उछाल भरता हुआ नजर आया और 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर ओपन हुआ. ये रफ्तार कारोबार आगे बढ़ने के साथ भी जारी है और खबर लिखे जाने तक सुबह 9.50 बजे पर Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication Ltd Share 10 फीसदी की छलांग लगाते हुए 496.25 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के भाव में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm MCap) भी बढ़कर 31300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. गौरतलब है कि पेटीएम के शेयर बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था.

29 फरवरी से बैन होंगी Paytm बैंकिंग सर्विस
बीते 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया है. इसने बैंक से कस्‍टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजेक्‍शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा है. इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 के बाद से कोई भी नया ग्राहक बनाने पर प्रतिबंध लगाया है. हालांकि, इसके बाद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक टाउनहॉल के दौरान मामले को जल्द सुलझा लेने का आश्वासन दिया था.

निफ्टी पर इन शेयरों में जोरदार तेजी
बुधवार को Share Market में कारोबार की शुरुआत के साथ ही Nifty पर  ब्रिटानिया (Britania), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एशियन पेंट्स (Asian paints), कोल इंडिया (Coal India) और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प (PowerGrid Corp), यूपीएल (UPL), इंफोसिस (Infosys), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy's Lab) के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *