PM मोदी का बड़ा ऐलान, 29 रुपये किलो मिलेगा चावल… आज से बिक्री!

नई दिल्ली

भारत सरकार ने महंगाई के मुंह पर तमाचा मारने की शुरुआत कर दी है. देश में फूड की कीमतों में जारी बढ़ोतरी को काबू करने के लिए भारत ब्रांड के तहत खाद्य सामग्री बेचने की योजना बनाई है. पिछले एक साल में चावल की खुदरा कीमतों में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इसके बीच सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर भारत चावल बाजार में उतारेगी. सब्सिडी वाला चावल पांच किलो और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा. बता दें कि इसकी शुरुआत सरकार कल यानी 6 फरवरी से करने जा रही है.

भारत ब्रांड के तहत होगी बिक्री

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि खाद्य मंत्री पीयूष गोयल राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर भारत चावल की पेशकश करेंगे. पहले चरण में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के साथ-साथ खुदरा श्रृंखला केंद्रीय भंडार को पांच लाख टन चावल प्रदान करेगा. ये एजेंसियां चावल को पांच किलो और 10 किलो में पैक करेंगी और भारत ब्रांड के तहत अपने बिक्री केन्द्रों के माध्यम से खुदरा बिक्री करेंगी. चावल को ई-कॉमर्स मंच के जरिये भी बेचा जाएगा.

अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद

ओपेन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के माध्यम से समान दर पर थोक यूजर्स को चावल की बिक्री को मिली ठंडी प्रतिक्रिया के बाद सरकार ने एफसीआई चावल की खुदरा बिक्री का रास्ता चुना है. सरकार को उम्मीद है कि भारत चावल के लिए भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, जैसा कि उसे भारत आटा के मामले में मिल रहा है, जिसे समान एजेंसियों के माध्यम से 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है और भारत चना को 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है. निर्यात पर प्रतिबंध और वर्ष 2023-24 में बंपर उत्पादन के बावजूद खुदरा कीमतें अब भी नियंत्रण में नहीं आई हैं.

अभी भी है ये समस्या

सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए रीटेल वेंडर्स, होल सेल वेंडर्स, प्रोडक्शन हाउस वाले और बड़े रीटेल चैन से अपने स्टॉक का खुलासा करने को कहा है. विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार 80 करोड़ गरीब राशन कार्ड धारकों को मुफ्त एफसीआई चावल प्रदान करती है, इसकी अधिक महंगाई एफसीआई चावल में नहीं हो सकती क्योंकि एफसीआई के पास भारी स्टॉक है और वह ओएमएसएस के माध्यम से अनाज बेचता है. इसलिए महंगाई संभवतः चावल की गैर-एफसीआई किस्मों से आ रही है, जिसका गरीबों द्वारा कम उपभोग किया जाता है और यह महंगाई के रुझान के बारे में सही तस्वीर नहीं देता है.

5 और 10 किलो की पैकिंग में मिलेगा
भारत चावल की बिक्री के पहले चरण में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के साथ खुदरा श्रृंखला केंद्रीय भंडार को 5 लाख टन चावल बिक्री के लिए देगा. इस स्टॉक को पांच और 10 किलो की पैकिंग में उपभोक्ताओं को बेचा जाएगा और इसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलो तय की गई है.

‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ जैसा मिलेगा रिस्पांस
रिपोर्ट के मुताबिक, मुक्त बाजार बिक्री योजना (OMMS) के जरिए समान दर पर थोक उपयोगकर्ताओं को चावल की बिक्री के दौरान मिली फीकी प्रतिक्रिया के बाद केंद्र सरकार ने FCI से प्राप्त चावल की रिटेल बिक्री का कदम उठाया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसे उसी तरह का अच्छा रिस्पांस मिलेगा, जैसा कि भारत आटा और भारत दाल को मिला है.

लोकसभा चुनाव से पहले सरकर का कदम
गौरतलब है कि भारत आटा NAFED और NCCF के माध्यम से 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है, जबकि भारत दाल की बिक्री 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से की जा रही है. इस साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले सरकार की ओर से सस्ती दर पर चावल की बिक्री कीमतों में बढ़ोतरी के बोझ को कम कर उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास माना जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *