7 लाख युवाओं को स्वरोजगारके लिए 5 हजार करोड़ का ऋण

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार की गारंटी को पूरा करने की शुरूआत करेंगे। प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के 7 लाख से अधिक युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।

आज एक ही दिन में 7 लाख लोगों के हाथों को काम मिलेगा। मुख्यमंत्री यहां जन आशीर्वाद यात्रा तथा अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे। प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जिलों अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।  कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण दिलवाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 4510 करोड़ का बांटेंगे लोन
आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सर्वाधिक 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को 4510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

सीएम उद्यम क्रांति में 802 युवाओं को देंगे ऋण
प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम में 905 को 56 करोड़ 60 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार, डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार, सावित्री बाई फुले सहायता योजना में 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार और मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 व्यक्तियों को 5 लाख 89 हजार का ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करवाया जाएगा।

लाड़ली बहनों को देंगे अनुदान
 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाड़ली बहनोें के  खातों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की माह सितंबर और अक्टूबर 2023 की घरेलु एलपीजी सिलेंडर की अनुदान राशि 118 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि का अंतरण बैंक खातों में करेंगे। इसके अलावा विभिन्न विकास ािर्यो का लोर्कापण और भूमिपूजन भी करेंगे।

कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुरैना कलेक्ट्रेट में कानून एवं व्यवस्था और विकास कार्यो के संबंध में चंबल संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी एसपी के साथ चर्चा कर समीक्षा की।  सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कानून व्यवस्था चुस्त रहे, अफसर आम जनता को आपराधिक तत्वों से राहत दिलाए। जनता के मन में अपराधियों का खौफ खत्म करने में पुलिस जमीनी स्तर पर काम करे।

अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच हवाई उड़ान का उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर से अहमदाबाद के बीच अकासा एयर उड़ान का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ भी कर रहे है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से ग्वालियर से सीधे अहमदाबाद पहुंचने की सुविधा आम नागरिकों को उपलब्ध हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *