नई दिल्ली.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार श्रीमती मुर्मु ने राज्य सभा में नामित सदस्यों के लिए आरक्षित सीटों पर एक रिक्ति को भरने के लिए संविधान के अनुच्छेद 80 के प्रावधानों के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए संधू की नियुक्ति की है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षाविद संधू को राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने जाने पर मंगलवार को प्रसन्नता व्यक्त की। धनखड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा , “सामुदायिक सेवा में उनका समृद्ध कार्य और शिक्षा, नवाचार और सीखने के प्रति उनका जुनून राज्यसभा के लिए शक्ति का बड़ा स्रोत होगा। मैं उन्हें उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में संधू के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वक्तव्य में कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि राष्ट्रपति जी ने सतनाम सिंह संधू जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है।” प्रधानमंत्री ने कहा है कि सतनाम जी ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो विभिन्न तरीकों से मैदानी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है।”
मोदी ने विदेशों में बसे भारतीय समुदाय के साथ संधू के सहयोग-कार्य का भी उल्लेख किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है, “मैं उन्हें उनकी संसदीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी।”