कमलनाथ बोले छिंदवाड़ा से नकुल ही लड़ेंगे चुनाव

भोपाल

कांग्रेस में उठ रही दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब कमलनाथ ने भी साफ कर दिया है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले में कुछ दिन पहले कहा था कि वे राज्यसभा के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 2026 तक है इसलिए वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगे। अब कमलनाथ ने कह दिया कि नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार होंगे।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को परासिया की सभा में कहा था कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी होंगे। परासिया में वे आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान नकुलनाथ ने यह मंच से ऐलान किया था। इस दौरान कमलनाथ भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ जी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं लोकसभा का चुनाव लडूंगा। नकुलनाथ के बयान के बाद मंगलवार को कमलनाथ ने भी कहा कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जैसे हमेशा कांग्रेस तैयारी करती है वैसी ही तैयारी हम इस बार कर रहे हैं। एआईसीसी से नकुलनाथ ही उम्मीदवार घोषित होंगे। उन्होंने इस पर जोर देकर कहा कि नकुल कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए हमेशा की तरह चुनाव प्रचार भी करने सभी दूर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *