एसटीएसएफ ने वाइल्ड लाइफ तस्कर की रिमांड अवधि बढ़ाने की कोर्ट से की गुहार

भोपाल

स्टेट टाइगर फोर्स इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ तस्कर जैई तमांग के साथी ताशी शेरपा की रिमांड अवधि मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। रिमांड अवधि  बढ़ाने को लेकर एसटीएसएफ नर्मदापुरम कोर्ट से गुहार लगाएगा। गौरतलब है कि  कोर्ट ने एक दिन के लिए शेरपा को रिमांड पर  एसटीएसफ को सौंपने का आदेश दिया था। एसटीएसफ द्वारा पूछताछ के दौरान शेरपा ने पुराने गुनाहों को कबूल रहा है, लेकिन नए मामलों की जानकारी नहीं दे रहा है। स्टेट टाइगर फोर्स इससे अन्य मामलों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। जिसके चलते एसटीएसएफ रिमांड अवधि बढ़ाने पर जोर दे रहा है।

सतपुड़ा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में वर्ष 2015 में दो बाघ और पैंगोलिन के शिकार और अंगों के बेचने के मामले में स्टेट टाईगर फोर्स और वन्यजीव अपराध ब्यूरों इस तस्कर की तलाश में खोजबीन कर रही थी। एसटीएसएफ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि  फरारी के दौरान तस्कर शेरपा पिछले आठ साल से नेपाल, तिब्बत, और पश्चिम बंगाल में वन्य जीवों के अंगों को बेचने के कारोबार कर रहा था।

एसटीएसएफ और डब्लूसीसीबी के अधिकारी इंटरनेशनल तस्कर शेरपा की कुंडली खंगालने के लिए सरकार की अन्य एजेंसियों से संपर्क कर रहे है। स्टेट टाइगर फोर्स के प्रभारी अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि तस्कर शेरपा दिल्ली में किराए का कमरा लेकर रहता था। अगर कोर्ट रिमांड अवधि नहीं बढ़ाती है तो आरोपी शेरपा को जेल भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि एक पखवाड़े पहले ही डब्लूसीसी ने भोपाल में वाइल्ड लाइफ के जानवरों के शिकार और अंगों के कारोबार को लेकर एक बड़ी बैठक की थी। बैठके के दौरान ही डब्लूसीसी के अधिकारियों को जानवरों के कारोबार में जुटे लोगों के  बारे में जानकारी साझा की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *