अडाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत बढ़कर 2,208 करोड़ रुपये पर

  • परिधान, कपड़ा के लिए निर्यात प्रोत्साहन योजना को मार्च 2026 तक जारी रखने की मंजूरी
  • अडाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत बढ़कर 2,208 करोड़ रुपये पर
  • हुंदै की वाहन बिक्री जनवरी में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 67,615 इकाई पर

नई दिल्ली
सरकार ने परिधान, कपड़ा और ‘मेड-अप’ के लिए निर्यात प्रोत्साहन योजना आरओएससीटीएल को 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी।

‘मेड-अप’ ऐसे वस्त्र होते हैं जिनका उत्पादन कैनवास बैग, कालीन, टेपेस्ट्री, तकिया कवर, रसोई लिनेन और अन्य शिल्प वस्तुओं जैसे विभिन्न उपयोगी उत्पादों में किया जाता है।

राज्य और केंद्रीय करों तथा उपकरों में छूट (आरओएससीटीएल) योजना का उद्देश्य परिधान/कपड़ा और मेड-अप के निर्यात पर शुल्क वापसी योजना के तहत प्रदान की गई छूट के अलावा राज्य और केंद्रीय करों और उपकरों की भरपाई करना है।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परिधान/कपड़ा और मेड-अप के निर्यात के लिए आरओएससीटीएल की योजना को 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी।”

इसमें कहा गया है कि यह कदम एक स्थिर नीति व्यवस्था प्रदान करेगा, जो दीर्घकालिक व्यापार योजना के लिए जरूरी है।

अडाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत बढ़कर 2,208 करोड़ रुपये पर

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा है।

देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,336.51 करोड़ रुपये रहा था।

एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,426.95 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,051.17 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 4,588.10 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,507.18 करोड़ रुपये था।

 

हुंदै की वाहन बिक्री जनवरी में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 67,615 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,615 इकाई रही। कंपनी ने  यह जानकारी दी।

हुंदै की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 57,115 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 50,106 इकाई थी।

हुंदै की गाड़ियों का निर्यात हालांकि जनवरी में 14 प्रतिशत घटकर 10,500 इकाई रह गया, जो पिछले साल जनवरी में 12,170 इकाई था।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि इस मजबूत वृद्धि को हाल ही में पेश हुंदै क्रेटा के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से बढ़ावा मिला है। हुंदै क्रेटा के नए मॉडल की पहले महीने लगभग 50,000 बुकिंग हुई हैं।

 

सरकार 25,000 रुपये तक की विवादित कर मांग वापस लेगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष कर मामले में पुराने विवादित कर मांग मामलों से लोगों को राहत देने का प्रस्ताव किया है।

इसके तहत वित्त वर्ष 2009-10 तक 25,000 रुपये और 2010-11 तक 10,000 रुपये तक के विवादित कर मांग से लोगों को राहत दी जाएगी।

सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि विवादित कर मांग को वापस लेने से एक करोड़ करदाताओं को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान करदाताओं के लिए सेवाओं में सुधार पर है।

सीतारमण ने कहा कि सरकार तेजी से बढ़ती आबादी से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *