भिलाई की अनिका ने बुद्धिमता में आईंस्टीन और हाकिंग को पछाड़ा

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के एक परिवार की नन्ही बेटी अनिका नारंग की बुद्धिमता (आईक्यू) का स्तर विश्व प्रसिद्ध दिग्गजों अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हाकिंग से भी उच्चतम आंका गया है। इस संबंध में अनिका ने ब्रिटेन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक प्रतिष्ठित परीक्षा मेंसा दिलाई थी। जिसमें उनके आईक्यू स्तर की रैंकिंग 162 आंकी गई है, जो कि आइंस्टाइन और हॉकिंग दोनों से कहीं आगे है। अनिका की इस उपलब्धि से उनके नेहरू नगर भिलाई स्थित निवास पर खुशी का माहौल है। अनिका को ब्रिटिश अखबारों ने आइंस्टाइन का खिताब दिया है। ब्रिटेन के बकिंघमशायर के एमरशाम में निवासरत आनिका ने इस कठिनतम परीक्षा में यह साबित कर दिखा दिया कि वो इस संसार के सबसे बुद्धिशाली विशिष्ट वर्ग का हिस्सा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की वह अभी सिर्फ़ 11 साल की है।
अनिका इस्पात नगरी में नेहरू नगर में निवासरत वरिष्ठ समाज सेवी नरेश खोसला की बहन रेणुका नारंग की पौत्री हैं। इन दिनों सिंगापुर प्रवास पर गए नरेश खोसला ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परिवार की इन नन्ही सी सदस्य की इतनी बड़ी उपलब्धि से हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। फिलहाल अनिका के सभी परिजन ब्रिटेन में हैं। कम उम्र में ही अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाने वाली अनिका का जन्म लंदन में हुआ। शुरू से ही पढ़ाई, गीत संगीत और खेल कूद में निपुण अनिका अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कड़े अनुशासन और माता पिता के समर्पण को देती है। अनिका ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के साथ ही ब्रिटेन के तकरीबन सभी नामी गिरामी स्कूलों में भी उच्च शिक्षा के लिए स्थान प्राप्त किया है। ब्रिटेन में मेन्सा नामक संस्थान एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया के द्वारा परीक्षार्थियों की बुद्धिमत्ता (आईक्यू स्तर) की परीक्षा लेता है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद सम्मान से देखा जाता है और इसमें शामिल सिर्फ़ प्रथम 1 प्रतिशत स्टूडेंट ही मेंसा के विशिष्ट क्लब का हिस्सा बन सकते हैं। अनिका के माता पिता – विभोर और सुचिता दोनो लंदन में बैंकिंग इंडस्ट्री में उच्च पदों पर हैं। विभोर नारंग ने अपनी पढ़ाई भिलाई से पूरी की। आनिका के दादा धर्मवीर नारंग और दादी रेणुका नारंग दोनों भिलाई इस्पात संयंत्र की सुदीर्घ सेवा से निवृत्त हुए हैं और भिलाई नेहरू नगर में निवास करते हैं। अनिका के नाना विनोद मलिक और नानी रेखा मलिक मुंबई के एक सफल व्यवसायी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *