रायपुर। कोरोना महामारी में अपने लोगों को खोने के बाद लोगों में बढ़े अवसाद व तनाव के कारण उच्च रक्तचाप (हाई ब्लडप्रेशर) की समस्या बढ़ी है। कोरोना से पीड़ित रहे लोग अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएं हैं। ऐसे लोगों के फेफड़े अभी भी कमजोर है। उन्हें योग, ध्यान और व्यायाम की जरूरत है। कुछ लोगों को अभी भी इलाज की जरूरत है। यह बातें उन विशेषज्ञ डाक्टरों ने बताई जिन्होंने गुरु अमरदास गुरुव्दारा परिसर देवपुरी में मरीजों की जांच की। शिविर में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा भी आए थे। उन्होंनें शिविर में अपनी आंखों और दांतों की जांच कराई। शर्मान ने शिविर में आए सभी डॉक्टरों से मुलाकात की और उनकी सेवा भावना की प्रशंसा की। इस अवसर पर एसोसियेशन के संयोजक जी.ए. बॉम्बरा, जीसीआई रायपुर मेडिको सिटी के डॉ. अर्पण चतुर्मोहता भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ सिक्ख आॅफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में लगभग 200 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श तथा दवाईयां दी गई। द्वाईयों में कैल्शियम, मल्टी विटामिन व आयरन की गोलियां भी दी गई। शिविर में आने वाले लोगों में लगभग 60 प्रतिशत पुरुषों और 40 प्रतिशत महिलाओं थी। नि:शुल्क रुप से आयोजित इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में 18 रोगों के 36 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। जिनमें निजी प्रैक्टिस करने वालें और शासकीय डॉक्टर शामिल थे।
चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग, ह्रदृय रोग, बाल रोग, दंत रोग, छाती रोग, हड्डी रोग, नाक कान गला रोग, मूत्र रोग, कैंसर रोग, न्यूरो सर्जन, रेडियोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजी, हिमेटोलॉजी, होमियोपैथिक, आयुर्वेदिक, स्ट्रेस मैनेजमेंट व फिजियोथैरपी के विशेषज्ञों ने देवपुरी और आसपाल के गांवों से आए मरीजों के सेहत की जांच की सलाह दी। इस अवसर पर मधुमेह हेतु खून की जांच तथा ब्लडप्रेशर भी नापा गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, डॉ. प्रिया सराफ, डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. सुजीत परिहार, डॉ. सुरभि चतुर्मोहता, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. अनिल मुकर्जी, डॉ. राहुल आहुलवालिया, डॉ. विकास भोजसिया, डॉ. आनंद बंसल, डॉ. मुनमुन अग्रवाल, डॉ. प्रवेश चौधरी, डॉ. विकास गोयल, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. रितु मुकर्जी, डॉ. केदार देवांगन, डॉ. प्रखर जैन, डॉ. अश्विनी देवांगन, डॉ. संतोष जेडिया, डॉ. जगदीश ओरेया, डॉ. निखिल मोतीरामानी, डॉ. के.के. साहू, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. पूर्वी अग्रवाल, डॉ. अविनाश गुप्ता, डॉ. संतोष भारव्दाज, डॉ. प्रियदर्शनी, डॉ. चंदन अग्रवाल, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. संध्या साहू, डॉ. भुनेश्वरी देवांगन, डॉ. लतिका देवांगन, डॉ. फरीद शेख व डॉ. युवराज साहू उपस्थित थे। देवपुरी गुरुव्दारा के गुरमीत सिंह सैनी, छतीसगढ़ सिक्ख आॅफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन की ओर से जी.एस. बॉम्बरा, अवतार सिंह प्लाहा, कुलदीप सिंह छाबड़ा, आर.एस.आजमानी, टी.एस. जब्बल, डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, अमोलक सिंह, जगपाल सिंह, सी.एस. बाजवा, प्रिसिंपल बी.एस. छाबडा, जे.एस. खोखर, ए.एस. गिल, भूपिन्दर सिंह खालसा, तेजपाल सिंह हंसपाल उपस्थित थे।