छत्तीसगढ़ में थमा कोरोना: शनिवार को नहीं मिले संक्रमित मरीज

रायपुर। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते जा रही है. शनिवार को 3 हजार 149 सैंपल की जांच की गई, जिसमें शून्य संक्रमित मरीज मिले है. छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 16 है. कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.00 फीसद है. आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है।
प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 97 लाख 71 हजार 455 डोज लगाए जा चुके है. जिसमें पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद है. वही 86 फीसद यानी 1 करोड़ 69 लाख 05 हजार 312 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है।
जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 70% यानी 11 लाख 42 हजार 923 बच्चों को वैक्सीन का पहली डोज लगाई जा चुकी है।
फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. बूस्टर लगाने वालों की काफी कम है. अब तक सिर्फ 14% यानी 4 लाख 50 हजार 525 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है।
12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. अब तक 6 लाख 17 हजार 312 बच्चों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *