केरल पुलिस तलासी करने के दौरान जंगल में भटकी, वन विभाग के त्वरित प्रतिक्रिया दल ने उन्हें बचा लिया

केरल
उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले में घने वनक्षेत्र में तलाशी अभियान पर गई 14 सदस्यीय पुलिस टीम वापसी के दौरान भटक गई, लेकिन वन विभाग के त्वरित प्रतिक्रिया दल ने बुधवार सुबह उन्हें बचा लिया। पुलिस टीम में अगाली के पुलिस उपाधीक्षक (DYSP) भी शामिल थे। टीम भांग की खेती के बारे में जानकारी मिलने के बाद अट्टापडी वनक्षेत्र में गई थी।पुलिस उपाधीक्षक ने मीडियाकर्मियों को बताया कि टीम को भांग के खेत मिले और उसे नष्ट कर दिया गया। लेकिन अभियान में समय लगा और लौटते समय अंधेरा होने के कारण वे जंगल के अंदर रास्ता भटक गए। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं थे और जब उन्हें कनेक्टिविटी मिली तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया जिसने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) भेजा।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, 'आरआरटी टीम रात लगभग एक बजे हमारे पास पहुंची और फिर जीपीएस का उपयोग करके हमें जंगल से बाहर आने में मदद मिली।' उन्होंने यह भी कहा कि वनक्षेत्र में जंगली जानवरों से संबंधित समस्याएं थीं, लेकिन टीम उनसे निपटने के लिए तैयार थी। आरआरटी के एक सदस्य ने कहा कि उन्हें मंगलवार रात करीब आठ बजे पुलिस टीम की स्थिति के बारे में जानकारी मिली और तुरंत 12 सदस्यीय दल को बचाव के लिए भेजा गया। वन अधिकारी ने बताया कि आधी रात के करीब टीम पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची।

उन्होंने टीवी चैनलों को बताया, 'वे (पुलिसकर्मी) थके हुए थे क्योंकि वे सुबह से तलाशी अभियान में लगे थे। सुबह लगभग छह बजे हमने रस्सियों और उपकरणों की मदद से उन्हें बाहर निकालना शुरू किया। हमने उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *