कप्तान केन विलियमसन ने IPL में बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बने

मुंबई। आईपीएल 2022 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राडर्स को सात विकेट से हराकर सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 15वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हैदराबाद ने 13 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 17 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद विलियमसन ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विलियमसन के आईपीएल में 2000 रन पूरे
कप्तान केन विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विलियमसन आईपीएल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ब्रैंडन मैकुलम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। मैकुलम ने 109 मैचों में 2881 रन बनाए हैं जबकि विलियमसन ने 68 मैचों में 2009 रन बनाए हैं। विलियमसन आईपीएल में अब तक 18 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
राहुल त्रिपाठी ने अपनी ही पूर्व टीम के खिलाफ बोला हल्ला
कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जबकि हैदराबाद ने 13 गेंद शेष रहते 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाकर पांच मैचों में लगातार तीसरी जीत हासिल की जबकि कोलकाता को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। राहुल ने अपनी ही पूर्व टीम के खिलाफ 37 गेंदों पर 71 रन में चार चौके और छह छक्के लगाए। मार्करम ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *