दवा फैक्ट्री में गैस रिसाव की वजह से विस्फोट, तीन कर्मचारियों की मौत

वडोदरा
गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार को एक दवा फैक्ट्री में गैस रिसाव की वजह से विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वडोदरा जिले के पडरा तालुका के एकलबारा गांव में स्थित फैक्ट्री में तकरीबन दो बजे गैस पाइप से रिसाव की वजह से विस्फोट हो गया।
 
फैक्ट्री में किस वक्त हुआ धमाका?
पादरा के पुलिस इंस्पेक्टर एलबी तडवी के मुताबिक, फैक्ट्री में दोपहर तकरीबन दो बजे धमाका उस वक्त हुआ जब वनिरो लाइफकेयर के संयंत्र में गैस पाइप से रिसाव हुआ, उस वक्त मौके पर चार कर्मचारी मौजूद थे, जिसकी वजह से वह घायल हो गए।

मामले की जांच जारी
बकौल अधिकारी, हादसे के तत्काल बाद श्रमिकों को वडोदरा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान तीन श्रमिकों की मौत हो गई। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *