3 दिन में 12 बच्चे भेजे गए बालगृह, 17 तक चलेगा रेस्क्यू अभियान

रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले तीन दिनों में 12 बच्चों का रेस्क्यू कर बाल गृह में दाखिल कराया गया है। यह बच्चे तेलीबांधा और भगतसिंह चौक पर सघन अभियान चलाकर रेस्क्यू किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा भीख माँगने वाले, दुकानों में काम करने वाले, नशे की लत में फँसें और कचरा बीनने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान 17 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में रायपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण गृह, पुलिस, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि लगे है।
यह अभियान 17 अप्रैल 2022 तक राजधानी के शास्त्री बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, रेल्वे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर, भाठागांव चौक, तेलीबांधा, भगत सिंह चौक, भारत माता चौक पर रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, नशा पीड़ित एवं अपशिष्ट संग्रहक के बच्चों को पुनर्वास एवं स्पांसरशिप का लाभ मिलेगा। इस अभियान के तहत नागरिकों से अपेक्षा है कि वे किसी चौक चौराहों या शहर के किसी स्थान में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, नशा पीड़ित एवं अपशिष्ट संग्रहक के बच्चों को देखे जाने पर चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर अवश्य सूचना देवें। जिससे रायपुर ऐसे बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का शहर बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *