भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अयोध्या से सीधे प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सीधे प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया था। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी और राजभवन परिसर के निवासी उपस्थित थे।
समारोह के प्रसारण के पूर्व राज्यपाल मंगुभाई पटेल राजभवन मंदिर पहुँचे। विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन किया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अयोध्या से सीधे प्रसारण का अवलोकन किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम उपरांत बच्चों को प्रसाद का वितरण किया।
राजभवन आमजन के लिए तीन दिन खोला जाएगा
केन्द्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी लगेगी
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन आमजन के लिए तीन दिन खोला जाएगा। राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक निर्धारित अवधि के लिए खुला रहेगा। आम नागरिक 25 और 27 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 7 बजे तक राजभवन में भ्रमण कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुला रहेगा।
इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ब्यूरो के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए जाएंगे। इस दौरान आगंतुकों के लिए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किए जाएंगे।