गुना
केंद्र सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को मध्यप्रदेश के गुना जिले के दौरे पर रहे। वहां उन्होंने रविवार की शाम को जन आभार सभा को संबोधित किया। एक ओर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं मंच से ही कलेक्टर और एसपी की भी क्लास लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल भारत विकसित यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासनिक उदासीनता देखने को मिल रही है। इसको लेकर सिंधिया अधिकारियों पर भड़क गए। गुना में आभार सभा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूखे व्यवहार ने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल गुना के लक्ष्मीगंज में सभा को संबोधित करने के दौरान सिंधिया विकसित भारत यात्रा के फायदे और पीएम मोदी की गारंटी गिनवा रहे थे। तभी अचानक उन्होंने गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की मौजूदगी जानना चाही। भाषण देने के दौरान सिंधिया ने पूछा-कलेक्टर कहां हैं? कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस तुरंत सिंधिया के सामने भी आ गए। इसके बावजूद ज्योतिरादित्य का यह अंदाज नहीं बदला और उन्होंने कलेक्टर से कहा कि मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का।
सिंधिया यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुलाया और आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब मंच पर खड़े रहो। दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया जब कार्यक्रम में शामिल होने आए तो उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती नजर आई। जिसे देखकर मंत्री गुस्से से लाल हो गए। उसी दौरान उन्होंने कलेक्टर और एसपी की क्लास लगा दी।
बता दें कि पीएम मोदी की विकसित भारत यात्रा में कई जगहों पर अधिकारिओं की गैर मौजूदगी रही। ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह शैली गुनावासियों ने पहली बार देखी, जिसकी वजह से पूरे मंच पर सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि गुना जिले के कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह के पुत्र हैं। सिंधिया की भाषा शैली सुनकर वे भी हतप्रभ नजर आए।