इस साल भी सामान्य रहेगा मानसून

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से उबर रही अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार भी मानसून सामान्य रहेगा। मानसून के चार महीनों जून से सितंबर के लिए सामान्य बारिश 868.6 मिमी (87 सेमी) तय की गई है। इस प्रकार पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश 833-902 मिमी के बीच हो सकती है। चार महीनों में सामान्य के 96-104 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीर्घावधि मानसून पूर्वानुमान जारी किया। मालूम हो कि पिछले तीन सालों के दौरान मानसून सामान्य या सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। लगातार चौथे साल भी इसके सामान्य रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा के इर्द-गिर्द तापमान में कमी दर्ज की गई है, जिससे वहां ला नीना स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, जो भारतीय मानसून पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। इतना ही नहीं वहां पर ला नीना स्थितियां समूचे मानसून सीजन के दौरान कायम रहने की भी संभावना है।
बता दें कि हर साल मौसम विभाग कई पूर्वानुमान मॉडलों का इस्तेमाल कर मानसून का पूर्वानुमान जारी करता है, जिससे कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में नीति निर्धारण में मदद मिलती है। हाल के वर्षों में पूर्वानुमानों की सटीकता में लगातार सुधार भी दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *