रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को बड़े धूम-धड़ाके की तैयारी, बाजारों में दीपावली जैसी खरीदारी

भोपाल /इंदौर

22 जनवरी अयोध्या में होने वाली राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम मय है। इस दिन न सिर्फ अयोध्या बल्कि देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं, जिससे व्यापार भी बढ़ गया है। बात मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की करें तो यहां के व्यापार को भी बूम मिला है। खास तौर पर साउंड एंड, लाइट, केटरिंग, पूजन सामग्री और झंडों के व्यापार में बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों के अनुसार 22 जनवरी को लेकर होने वाले आयोजनाें के चलते व्यापार सामान्य दिनों के मुकाबले 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ गया है। आलम यह है कि व्यापार दिवाली पर होने वाले व्‍यापार से भी बेहतर होता दिख रहा है।

इंदौर में सिर्फ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ही भंडारे और निजी धार्मिक भोज जैसे 125 बड़े आयोजन किए जाएंगे। इसका असर यह है कि केटरिंग के व्यापार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इंदौर कैटरिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पिंकी जैन की मानें तो शहर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले आयोजनों के चलते 25 करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।

वहीं लड्डू महाराज की मैनेजर मोहिनी दुबे ने बताया कि यह पहला मौका है जब 22 जनवरी को शादियों के अलावा भारी संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े भोजन के आयोजन हो रहे हैं। इंदौर में स्थिति यह है कि ऑर्डर बहुत अधिक हैं और उसके हिसाब से व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा है।

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है. 22 जनवरी को मप्र ,यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली- एनसीआर सहित पूरे देश में दिवाली मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली के बाजारों में तो लोग दीया, मोमवत्ती और झालर की खरीदारी भी शुरू कर चुके हैं. हालांकि, व्यापारियों की मानें तो दीये और झालर के साथ-साथ पटाखा भी लोग खरीद रहे हैं. बता दें कि 31 दिसंबर 2023 तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखा की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक थी. दिल्ली में पटाखा की बिक्री एक जनवरी से उन्हीं दुकानों पर हो रही है, जिनको दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग डिपार्टमेंट की तरफ से लाइसेंस दिया गया है.

दीपावली जैसी सजावट शुरू हो गई है। शहर के छोटे-बड़े करीब 200 मंदिरों में विशेष तैयारी हो रही है। शहर के बाजार में दुकानें सजने लगे हैं। चाहे नारियल की हो या, झंडे, दीये, बिजली की लड़ियां आदि सामान की दुकानें शामिल है, जहां पर हर कोई खरीदने के लिए उत्साहित है।

सजावट के सामान में भी तेजी

 दिसंबर और जनवरी इस लिहाज से थोड़ा ऑफ सीजन माना जाता है। लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वजह से साजो-सजावट के सामान में भी तेजी है। इसमें पूजा सामाग्री से लेकर घरों के सजावट के सामाने है। इन दिनों बिक्री में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी नजर आ रही है। ज्यादा बिकने वाले सामानों में भगवान की पोशाक, माला, बंदरवाल और झालर वगैरह की बिक्री ज्यादा हो रही है। दुकानदार उम्मीद जताते हैं कि आने वाले दिनों में यह बिक्री और ज्यादा बढ़ सकती है।

22 जनवरी के लिए आतिशबाजी के आर्डर:

दीपावली की तरह ही 22 जनवरी के लिए आतिशबाजी के आर्डर दिए जा रहे हैं। काफी लोगों ने आतिशबाजी खरीदनी शुरू भी कर दी है। प्रदूषण् को लेकर गुरुग्राम में पटाखे नहीं बिकते हैं। वहां के लोग पड़ोसी जिलों से पटाखे लेकर आ रहे हैं। लोगों ने पटाखों के लिए थोक विक्रेताओं से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। यही नहीं स्थानीय स्तर पर आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदार भी थोक विक्रेताओं से संपर्क कर माल मंगवा रहे हैं। आतिशबाजी के थोक विक्रेता विकास सैनी बताते हैं कि उनके पास दीपावली का बचा काफी माल था। शुरू में उन्होंने केवल एक ट्रक आतिशबाजी खरीदने के बारे में सोचा था लेकिन आर्डर देखकर लग रहा है कि जैसे पटाखों की लोग दीपावली की तरह आतिशबाजी करेंगे। मंदिरों की समिति भी पटाखे ले रही हैं। कुछ लोग उनसे आतिशबाजी करने के लिए भी पटाखे लेकर गए हैं। पटाखों में सबसे ज्यादा मांग स्काई शाट, फुलझड़ी और चकरी की आ रही है।

राम नाम की लाइट्स की धूम:

मौजूद हालात को देखते हुए कई दुकानों पर भगवान राम और अयोध्या से जुड़ी चीजें भी मिल रही हैं, जो लाइट्स से बनी हैं। इलेक्ट्रिकल्स विक्रेता संजीव कुमार ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वजह से पिछले कुछ दिनों में बिक्री में 25 फीसदी तक उछाल आया है। जैसे-जैसे दिन पास आएंगे, वैसे-वैसे मांग और बढ़ रही। राम मंदिर की वजह से भी काफी बिक्री हो रही है। लोग अपने मेन गेट को सजाने वाली लाइट्स ज्यादा खरीद रहे हैं। जिनमें एलईडी वाली पाइप लाइट्स, कलर वाली डिक्सो लाइट्स, लड़ियां शामिल हैं। दुकानदार बताते हैं कि इस लाइट्स की मांग इतनी है कि बहुत जल्दी यह खत्म हो रही हैं। इसका दाम अभी 500 रुपये है लेकिन इसकी मांग अगर ऐसी ही रहती है तो हो सकता है कि इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं।

कार और बाइक की हुई बुकिंग:

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के शोरूम पर कार और बाइक की बुकिंग हुई। 80 कार शोरूम पर 350 कारें और डेढ़ सौ बाइक शोरूम पर 100 बाइकें 22 जनवरी को लोगों को दिए जाएंगे। कार व बाइक शोरूम संचालक सुमित कुमार ने कहा कि 22 जनवरी को दिन को शुभ मानकर कार और बाइक एजेंसी पर लोगों द्वारा बुकिंग करवाई गई है। कंपनियों की तरफ से दो हजार से लेकर दस हजार तक ऑफर भी दिए जा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *