बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में युवा उत्सव का समापन समारोह में राज्य मंत्री श्रीमती गौर
भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु, अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर शुक्रवार को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव 2023 -24 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रही थी।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गौर ने युवाओं से कहा कि इतिहास गवाह है कि राष्ट्र हमेशा से वैसे ही बने हैं जब उन्हें आपकी उम्र के नौजवानों ने बनाया है। भगवान श्री राम भगवान, श्री कृष्ण, स्वामी विवेकानंद का उदाहरण हम सबके सामने हैं और इसलिए हमारे आज के युवा कल के जिम्मेदार नागरिक है हमारे परिवार समाज देश का भविष्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र के राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया। कुल सचिव डॉ. आई.के. मंसूरी ने युवा उत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आभार में व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत समन्वयक प्रो. अनसुजा तिवारी ने किया।
सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की मप्र में पहली बैठक 22 व 23 को
माइनिंग रिफार्म से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी
भोपाल
केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा भोपाल में 22 व 23 जनवरी को 63वीं सेंट्रल जियोलाजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक होगी। सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की यह बैठक पहली बार मप्र में हो रही है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में जीएसआई के 100 से अधिक एक्सपर्ट शामिल होंगे।
मिनिस्टर कॉन्क्लेव में 23 जनवरी को सभी राज्यों के खनन मंत्री और प्रमुख सचिव (खनन) हिस्सा लेंगे। मप्र कैडर के आईएस अधिकारी और केंद्रीय खनन सचिव वीएल कांताराव इसका हिस्सा होंगे। बैठक में माइनिंग रिफार्म से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।
म.प्र. कोयले, हीरे सहित कई खनिजों से समृद्ध प्रदेश है। बैठक में क्रिटिकल मिनरल्स जैसे फॉस्पोराइट, वैनेडियम, लीथियम, ग्रेफाइट खनन पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्य रूप से क्रिटिकल खनिजों की माइनिंग पर चर्चा होगी। खनिज आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और आत्म निर्भर भारत के निर्माण में कीमती खनिजों की भूमिका पर भी विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे।
प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश
भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी सोमवार को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।