कोरिया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक दिनांक 12 अप्रैल 2022 को समय-सीमा के बैठक के पश्चात् कलेक्ट्रेट समाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यो की प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 वार्षिक आय व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्यो के कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव प्रबंधकारिणी समिति जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया ने संबंधितों को बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांर्गत स्वीकृत कार्यो की अद्यतन जानकारी एवं शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित नवीन प्रस्ताव सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है।