निर्माण कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, जिला पंचायत सीईओ ने की सख्त कार्यवाही, सचिव को किया निलंबित

 कटनी

सामुदायिक भवन के लिए मिली राशि का दुरुपयोग कर निर्माण कार्य नहीं कराना तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द विनोद नायक को भारी पड़ गया है। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “सामुदायिक भवन के लिए मिली राशि हड़प गए सरपंच सचिव” को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जांच कराई जाने पर वित्तीय अनियमितता, शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही पदीय दायित्वों के विपरीत, शासकीय राशि का अपभक्षण पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव केलवारा खुर्द नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में आदिम जाति बस्ती विकास योजना के अंतर्गत आश्रित ग्राम टिकरिया में 10 लाख रुपए की लागत का सामुदायिक भवन स्वीकृत किया हुआ था।

अपचारी लोक सेवक द्वारा 4,69,689 रुपए का आहरण पोर्टल से किया गया किंतु जांच के दौरान स्थल पर भवन में मात्र नीव की खुदाई पाई पाए जाने के साथ-साथ मात्र 4000 ईंट ,निर्माण सामग्री के अतिरिक्त कोई भी अन्य निर्माण सामग्री नहीं पाई गई तथा निर्माण कार्य भी काफी समय से बंद होना पाया गया। जनपद पंचायत सीईओ कटनी के प्रस्ताव के आधार पर जिला पंचायत के सीईओ गेमावत ने मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबन की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *