खेल मंत्री सारंग ने किया शूटिंग अकादमी का निरीक्षण

  • भोपाल को स्पोर्ट्स टूरिज्म हब बनाया जायेगा – मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
  • खेल मंत्री सारंग ने किया शूटिंग अकादमी का निरीक्षण

भोपाल

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि भोपाल को स्पोर्ट्स टूरिज्म का हब बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने आज राज्य शूटिंग अकादमी का अवलोकन किया। अवलोकन के बाद उन्होंने नाथू बरखेड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की जानकारी भी ली।

मंत्री सारंग ने टूरिज्म विभाग के साथ कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग से समन्वय कर खेल में एक साथ प्रतिभाओं को तराशने को कहा। मंत्री सारंग ने खेल गतिविधियों के लिये नये स्थान चयनित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहर के विभिन्न स्थानों पर खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिये भी कार्य किया जाना होगा।

मंत्री सारंग ने फायर रेंज, 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर रेंज के साथ शॉटगन रेंज का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक रेंज पर खिलाड़ियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। सारंग ने प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों की प्रगति के बारे में जाना और खेल प्रतिभा में निखार के लिये यथासंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मंत्री सारंग ने भी 10 मीटर और शॉटगन रेंज पर निशाना साधा।

सचिव भारतीय रायफल संघ राजीव भाटिया ने बताया कि वर्तमान में राज्य शूटिंग अकादमी में 8 से 22 जनवरी तक रायफल, पिस्टल इण्डिया बी टीम के राष्ट्रीय ट्रॉयल चल रहे हैं। कोलॉज डिजाइन्स ऑर्किटेक्ट संजय यादव ने नाथू बरखेड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की प्रगति की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सुस्मिता भारद्वाज, संचालक रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एस. यादव, शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी जॉयदीप कर्माकर और पी.एन. प्रकाश के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी, ग्राम गौरा में 37 एकड़ भूमि पर निर्मित की गई है। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में देश की सबसे अच्छी शूटिंग खेल की सुविधा राज्य शासन ने निर्मित की है। शूटिंग अकादमी भोपाल में 10 मीटर की 70 लेन, 25 मीटर की 50 लेन और 50 मीटर की 60 लेन की अत्याधुनिक शूटिंग रेंज बनाई गई है। कैम्पस में शॉटगन की भी विश्व-स्तरीय 5 रेंज निर्मित की गई हैं। इनमें 3 पूर्णत: तैयार और 2 प्रगतिरत हैं।

विभाग ने पिछले वर्ष ही रायफल और पिस्टल वर्ल्ड कप का आयोजन भोपाल में किया था। विश्व कप के लिये विशेष रूप से फायनल रेंज का निर्माण भी किया गया था। भारत में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पूर्णत: वातानुकूलित एकमात्र फायनल रेंज शूटिंग अकादमी भोपाल में स्थित है।

केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को लाये और लाभ दिलायें: ग्रामीण विकास मंत्री पटेल

ग्रामीण विकास मंत्री दमोह के बरी कनौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

भोपाल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र हितग्राही को आगे लायें और उन्हें लाभ दिलायें। ग्रामीण विकास मंत्री पटेल गुरूवार को दमोह जिले के बरी कनौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की कार्य प्रणाली का परिणाम है कि सरकार ढूंढने निकली है कि कोई जरूरतमंद केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित तो नहीं रह गया है। यदि कोई वंचित रह गया है तो उसे लेकर आए और लाभ दिलायें। निचले स्तर पर निर्णय और न्याय करने की प्रक्रिया को इससे ज्यादा और पारदर्शी नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी से कोई त्रुटि रह गई है तो उसे सुधारने का मौका प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है, इसलिए इसे मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी कहते, जो हर काम के पूरा होने की गारंटी है।

मंत्री पटेल ने कहा यह जो मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी है वह इसी बात की गारंटी है कि यदि कोई स्थानीय पात्र व्यक्ति का नाम किसी कारणवश छूट गया है, तो आज के बाद उसका नाम लिस्ट में दर्ज हो जाना चाहिए। आप सभी को घर पर ही मौका मिला है, इसलिए योजनाओं का लाभ अवश्य लें। मंत्री पटेल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पिछड़ी जनजातियों को चिन्हित किया है। जनजातीय वर्ग के 100 लोगों की आबादी वालें गांव में भी प्रधानमंत्री सड़क जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पीएम-जनमन योजना में जनजातियों को आवास निर्माण के लिये 2 लाख रूपये दिए जाएंगे, पहले 1 लाख 20 हजार रूपये मिलते थे। अब सरकार मकान बना कर दे रही है। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों के पास पानी पहुंच जाये, सड़क पहुंच जाये।

मंत्री पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर पहुंचकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के संबंध में चर्चा की। छात्राओं ने सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ब्रजेश रानी को मिला उज्जवला गैस कनेक्शन

मंत्री पटेल ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्टाल पर पहुंचकर ग्रामीण महिला ब्रजेश रानी को उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किया। उन्होंने गैस का सही तरह से उपयोग करने की सलाह भी दी। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना में 30 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से एक हितग्राही को गैस कनेक्शन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *