इंदौर
कोचिंग क्लास के दौरान एक स्टूडेंट को हार्ट अटैक का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोचिंग क्लास के बीच 18 साल के छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसका एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग ले रहा था और क्लास के बीच में ही उसके सीने में दर्द हुआ और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
32 सेकंड के इस वीडियो में छात्र माधव शुरुआत में पहले ठीक दिखा फिर, सीधे बैठा अपनी किताबों पर ध्यान लगाए हुए था कि अचानक वह मेज की तरफ झुका औऱ बेहोश होकर गिर गया। माधव के गिरते ही वहां बैठे छात्र उसकी मदद के लिए दौड़ेजिसके बाद माधव को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।
बता दें कि छात्र बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो फर्स्ट अटेंप्ट में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा पास करना चाहता था औ वह एमपी पीसीएस परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहा था, हालांकि दोस्तों पूछने पर पता चला कि उसके ऊपर पढ़ाई को दबाव भी नहीं था. वह रेगुलर वर्कआउट भी करता था। कितना खतरनाक है यह सब देखना इंदौर में 18 साल का लड़का पीएससी की तैयारी कर रहा था कोचिंग सेंटर में ही हार्ट अटैक आ गया शिक्षक कह रहे हैं पढ़ाई में भी अच्छा था कोई तनाव नहीं था अस्पताल ले गए शाम को उसकी मौत हो गई