रांची.
न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां अपने से निचली रैंकिंग पर काबिज चेक गणराज्य को 2-0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पांचवें-छठे स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में जगह बनायी। न्यूजीलैंड की टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाया लेकिन मैच के अंतिम तीन मिनट से पहले तक चेक गणराज्य की मजबूत रक्षात्मक पंक्ति को नहीं तोड़ सकी।
न्यूजीलैंड के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मैच में 10 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम ऐसा तीन बार ही कर सकी। लेकिन इनका फायदा नहीं उठा सकी। पहले तीन क्वार्टर के सूखे के बाद न्यूजीलैंड ने 57वें मिनट में कैटी डोआर के मैदानी गोल से बढ़त बनायी।
इसके बाद उसने हूटर बजने से तुरंत पहले सामंथा चाइल्ड के मैदानी गोल से बढ़त दोगुनी कर जीत हासिल की। न्यूजीलैंड अब शुक्रवार को पांचवें-छठे स्थान के लिए इटली से भिड़ेगा। वहीं आठ टीम के टूर्नामेंट में अंतिम स्थान से बचने के लिए चेक गणराज्य का सामना चिली से होगा।