नागार्जुन ने मालदीव की ट्रिप की कैंसल, कहा- किसी से डरता नहीं लेकिन मालदीव की कुछ हस्तियों ने पीएम पर जो कमेंट किया वो ठीक नहीं

मुमबई
साउथ एक्टर नागार्जुन 17 जनवरी को मालदीव जाने वाले थे। अब उन्होंने अपना प्लान बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद अब वह लक्षद्वीप जाएंगे। नागार्जुन ने कहा कि वह किसी डर से ऐसा नहीं कर रहे बल्कि मालदीव की कुछ हस्तियों ने पीएम पर जो कमेंट किया वो ठीक नहीं था। नागार्जुन लंबे वक्त से बिग बॉस शो के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया था। नागार्जुन ने कहा कि मालदीव अपनी हरकत का खामियाजा भुगत रहा है।

75 दिनों बाद ले रहे थे ब्रेक
मालदीव के मंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर घटिया कमेंट्स के बाद कई सिलेब्स मालदीव का बायकॉट कर रहे हैं। लिस्ट में साउथ सेंसेशन नागार्जुन का नाम भी जुड़ गया है। तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के यूट्यूब एपिसोड के दौरान नागार्जुन ने चंद्राबोस और एमएम कीरवानी से इस बारे में बात की। वह बोले, मैं 75 दिनों से बिना ब्रेक लिए बिग बॉस और ना सामी रंगा के लिए काम कर रहा था। मैंने टिकट कैंसल कर दिए हैं और अगले हफ्ते लक्षद्वीप जाने का सोच रहा हूं। मैंने डर या किसी और वजह से ऐसा नहीं किया। मैंने टिकट कैंसल किया क्योंकि यह ठीक नहीं था।

नागार्जुन बोले- वो हमारे पीएम हैं
नागार्जुन बोले, उन्होंने जो भी कहा या जो स्टेटमेंट दिया, वो जरा भी ठीक नहीं थे। वह हमारे प्रधानमंत्री हैं। वह 1.5 बिलियन लोगों को लीड कर रहे हैं। उन लोगों ने जो भी व्यवहार किया वो ठीक नहीं था। वे खामियाजा भुगत रहे हैं। हर हरकत के लिए कोई ना कोई रिएक्शन होता है। नागार्जुन ने लक्षद्वीप के बंगाराम आईलैंड की खूबसूरती पर बात की।

भड़के हैं भारत के लोग
मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अक्षय कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन सहित कई सिलेब्स भारत में टूरिज्म को सपोर्ट कर चुके हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज ने भी मालदीव में शूटिंग न करने की बात रखी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *