धमतरी। विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर 03 दिसम्बर को समग्र शिक्षा के समावोशी शिक्षा के तहत् स्थानीय एकलव्य खेल मैदान में जिले के चारों विकासखंड केे कक्षा पहली से बारहवी तक के दुष्टिहीन, अल्प दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, बौद्धिक मंदता, सी.पी. श्रवण बाधित, मूक-बधिर दिव्यांग विद्यार्थियों का क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खिलाडिय़ो ने खेलों का बखूबी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिला मिशन समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन ने बताया कि प्राथमिक बालक वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम शिवराम साहू प्राथमिक शाला सोरिदभाट धमतरी, द्वितीय गुलशन ध्रुव नवीन प्राथमिक शाला कोलियारी, सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम कीर्तिमान प्राथमिक शाला मोतिमपुर मगरलोड, द्वितीय पुरब मेश्राम प्राथमिक शाला सोरिदभाट धमतरी, कुर्सी दौड़ में प्रथम किर्तीमान साहू प्राथमिक शाला मोतिमपुर मगरलोड, द्वितीय शिवराम साहू प्राथमिक शाला सोरिदभाट धमतरी, मटका फोड़ में प्रथम पूरन प्राथमिक शाला गजकन्हार नगरी, द्वितीय विरेन्द्र साहू प्राथमिक शाला छिपली, सॉफ्ट बॉल थ्रो में प्रथम चित्रांश प्राथमिक शाला रूद्री और द्वितीय भोमेश कुमार प्राथमिक शाला सरगी मगरलोड रहे।
इसी तरह प्राथमिक बालिका वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. देविका प्राथमिक शाला भेण्ड्री (अ) मगरलोड, द्वितीय कु. अनुराधा प्राथमिक शाला पेण्डाऊ, सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम कु. वर्षा प्राथमिक शाला सियादेही, द्वितीय कु. पायल प्राथमिक शाला देवगांव, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम कु. पूजा प्राथमिक शाला बिरनपारा नगरी, द्वितीय कु. सिद्धी प्राथमिक शाला चंदना, मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम कु. दुर्गावती प्राथमिक शाला गजकन्हार नगरी, द्वितीय कु. देविका साहू प्राथमिक शाला भेण्डरी मगरलोड, सॉफ्ट बॉल थ्रो में प्रथम कु. दुर्गावती प्राथमिक शाला गजकन्हार नगरी, द्वितीय स्थान कु. सुलक्षणा प्राथमिक शाला बिलभदर ने प्राप्त किया। माध्यमिक बालक वर्ग के कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम प्रभात मा.शा. दुर्गा चौक नगरी, द्वितीय तोषण कुमार मा.शा. रूद्री धमतरी, 100 मीटर तेज चाल प्रतियोगिता में प्रथम वेदव्यास निर्मलकर मा.शा. कलारतराई धमतरी, द्वितीय थनवार मा.शा. चर्रा कुरूद, क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम वेदव्यास मा.शा. कलारतराई धमतरी, द्वितीय महेश्वर मा.शा. रूद्री धमतरी, गीत/कविता प्रतियोगिता में प्रथम थानवार मा.शा. चर्रा कुरूद, द्वितीय वेदव्यास निर्मलकर मा.शा. कलारतराई धमतरी रहे। माध्यमिक बालिका वर्ग के रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु. तन्नु पटेल मा.शा. कोलियारी धमतरी, द्वितीय कु. नैना मा.शा. चरमुडिय़ा कुरूद, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम कु. नैना मा.शा. चरमुडिय़ा कुरूद, द्वितीय कु. मोनिका निषाद मा.शा. धौराभाठा मगरलोड, 100 मीटर तेज चाल में प्रथम कु. करूणा मा.शा. छिपली नगरी, द्वितीय कु. मुस्कान मा.शा. छिपली नगरी, क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम कु. भावना साहू मा.शा. सोरिदभाट धमतरी, द्वितीय कु. करूणा मा.शा. छिपली नगरी, गीत/कविता प्रतियोगिता में प्रथम कु. दामिनी गायकवाड मा.शा. राखी कुरूद, द्वितीय स्थान पर कु. तन्नू पटेल मा.शा. कोलियारी धमतरी रहे।
हाई एवं हायर सेकण्डरी बालक वर्ग के गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम माधव सिंह हा.से. बारना धमतरी, द्वितीय दिपेश यादव हा.से. शकरदाह धमतरी, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता-प्रथम माधव सिंह हा.से. बारना धमतरी, द्वितीय गायक साहू हा.से. कुरूद, मटका फोड़ प्रतियोगिता-प्रथम देवव्रत नेताम हाई स्कूल मोंगरागहन धमतरी, द्वितीय गायक साहू हा.से. कुरूद, गीत/कविता प्रतियोगिता में प्रथम गोवर्धन यादव हा.से. खरेंगा धमतरी, द्वितीय स्थान देवेन्द्र कुमार हा.से. मेघा मगरलोड का रहा। हाई एवं हायर सेकण्डरी बालिका वर्ग के गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम कु. रेशमा हा.से. सोरम धमतरी, द्वितीय कु. श्वेता हा.से. डोमा धमतरी, 100 मीटर दौड़ में प्रथम कु. श्वेता सोनवानी हा.से. डोमा धमतरी, द्वितीय कु. ऐश्वर्या हा.से. कचना कुरूद, मटका फोड़ में प्रथम कु. यज्ञ कुमारी हा.से. देमार धमतरी, द्वितीय कु. डामेश्वरी हा.से. भखारा कुरूद, गीत/कविता प्रतियोगिता में प्रथम कु. लीना यादव नत्थूजी जगताप हा.से. धमतरी, द्वितीय कु. निशा कन्या हा.से.मगरलोड रहे। क्रीडा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक विपिन देशमुख राजीव गांधी शिक्षा मिशन, पंकज रावटे,अतुल रणसिंह, ललित कुमार सिन्हा सहित शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।