हत्या का बदला लेने के लिए रची गई साजिश, 5 गिरफ्तार

भिलाई। हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों द्वारा रची गई थी साजिश। छावनी पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही आरोपियों को धरदबोचा। हत्या के प्रयास के मामले में अंर्तजिला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपी ने 29 अक्टूबर को राजनांदगाँव के मुतेरा नवागाँव में मातर कार्यक्रम के दौरान कमल वर्मा को कुछ व्यक्तियों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने से मृतक ेके भाई कमल वर्मा और अन्य मित्रों ने प्रार्थी सुखदेव वर्मा को हत्या का आरोपी मानते हुए सबक सिखाने के उद्देश्य से 30 नवंबर को नंदिनी रोड अंगे्रजी शराब दुकान में प्राणघातक हमला कर दिया। वरि.पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, छावनी पुलिस की टीम ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 मोटरसायकल, 5 नग मोबाईल व वारदात में उपयोग किये गये चाकू को जप्त किया है। आरोपियों को बेेमेतरा, राजनांदगाँव एवं सुपेला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अुनसार गत दिनों नंदिनी रोड में रात्रि के समय सुखदेव वर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एस.पी. अजय यादव, एएसपी रोहित झा, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, क्राईम डीएसपी प्रवीरचंद तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पत्रकारों को एसपी ने बताया कि प्रार्थी सुखदेव वर्मा सर्कुलर मार्केट दुकान में काम करता है। वह राजनांदगांव का निवासी है। पुलिस टीम उनके गांव जाकर उसके संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि घटना के एक दिन पूर्व मातर आयोजन के दौरान गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा कमल वर्मा के साथ मारपीट की गई थी। जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। मृतक का भाई कमलेश वर्मा ने हत्या की योजना के तहत सुखदेव वर्मा पर प्राणघातक हमला किया गया। पुलिस ने कमलेश वर्मा, उमेश साहू, कृष्ण कुमार, रवि वर्मा को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *