नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण शिविर 16-17 अप्रैल को राजधानी में

रायपुर। 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में, राजधानी रायपुर में 16 एवं 17 अप्रैल को विशाल नाड़ी परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्व प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य सुशील जैन वैद्यराज जयपुर की सुपुत्री आयुवेर्दाचार्य, नाड़ी वैद्य श्रीमती कला कासलीवाल एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
शिविर में बड़ी से बड़ी बीमारी जैसे कैंसर, पेट से संबंधित, नसों की बीमारी, मस्तिष्क संबंधी बीमारी, हृदय रोग, शुगर, ज्वाइंट पेन,साइटिका, जोड़ों का दर्द, अस्थमा इत्यादि सभी बीमारियों का पुरानी आयुर्वेदिक पद्धति के माध्यम से इलाज कर नि:शुल्क दवा प्रदान की जाएगी। आपको बस नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर जमा करना है।
जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-
प्रकाश मोदी भाटापारा 9425211024
प्रदीप जैन विश्व परिवार रायपुर 9981924252
विनोद बडजात्या रायपुर 9425252525
नरेंद्र जैन गुरु कृपा रायपुर 9755505555
गजेंद्र पाटनी कुनकुरी 9425251222
क्षितिज जैन भिलाई 8103831501
स्थान…शांति नगर कॉम्प्लेक्स लाभांडी जैन मंदिर के सामने रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *