किसान आंदोलन का शतक होगा इस दिन पूरा ,क्या है आगे की रणनीति पढ़े पूरी खबर

रायपुर। लगातार कई महीनो से नवा रायपुर में अपनी मांगो को लेकर धरनारत किसानों ने 12 अप्रैल को महाआंदोलन का ऐलान कर दिया है। 12 अप्रैल को आंदोलन के 100 दिन पूरे होंगे। इस दिन सभी प्रभावित गांव के लोगों के साथ-साथ आंदोलनकारी संगठनों को भी बुलाया जा रहा है। सभी गांवों में मुनादी कराने के लिए कहा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुटें। बता दें कि पुनर्वास सहित कई मुद्दों को लेकर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले किसान और उनके परिवार के लोग आंदोलन कर रहे हैं। इनके आंदोलन को समाप्त करने के लिए मंत्री स्तरीय समिति भी बनाई गई है, लेकिन बात नहीं बनी। दो दिन पहले किसानों को बिजली चोरी का नोटिस देने का मामला भी सामने आया है। समिति के सचिव कामता रात्रे का कहना है कि आंदोलन को खत्म करने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन वे अपनी मांगों के पूरी होने तक डटे रहेंगे।
किसानों पर अनाधिकृत रूप से बिजली इस्तेमाल करने का आरोप
किसानों पर एनआरडीए ने अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके लिए एनआरडीए ने एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अनाधिकृत रूप से बिजली से साउंड सिस्टम और लाइट जला रहे हैं।
बिजली काटने पहुंचे कर्मचारी, महिलाओं ने किया हंगामा
दरअसल, 5 अप्रैल को एनआरडीए की तरफ से एक नोटिस जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पार्किंग में पिछले 3 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा है। एनआरडीए ने चेतवानी देते हुए कहा है कि नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे में बिजली का अनाधिकृत उपयोग बंद करें, नहीं तो बिना सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस आदेश के अलगे दिन एनआरडीए के कर्मचारी बिजली काटने की लिए पहुंचे तो आंदोलन स्थल में मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद कर्मचारी वापस लौट गए।
किसानों पर एनआरडीए ने अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके लिए एनआरडीए ने एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अनाधिकृत रूप से बिजली से साउंड सिस्टम और लाइट जला रहे हैं।
बिजली काटने पहुंचे कर्मचारी, महिलाओं ने किया हंगामा
दरअसल, 5 अप्रैल को एनआरडीए की तरफ से एक नोटिस जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पार्किंग में पिछले 3 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा है।एनआरडीए ने चेतवानी देते हुए कहा है कि नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे में बिजली का अनाधिकृत उपयोग बंद करें, नहीं तो बिना सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस आदेश के अलगे दिन एनआरडीए के कर्मचारी बिजली काटने की लिए पहुंचे तो आंदोलन स्थल में मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद कर्मचारी वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *