इटावा। औरैया के डीएम के निलंबन के बाद सांसद डॉ .रामशंकर कठेरिया ने अब इटावा की डीएम श्रुति सिंह की भी जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने ट्विटर व फेसबुक पर औरैया के डीएम सुनील वर्मा को निलंबित पर सीएम की सराहना संग उन्हें महाभ्रष्ट लिखा है।सांसद ने ही औरेया डीएम के खिलाफ सीएम को पत्र भी लिखा था, जिस पर उनके खिलाफ जांच हुई। रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि जिस तरह की कार्रवाई औरैया के डीएम के लिए की गई है उसी तरह की कार्रवाई इटावा की डीएम के लिए भी अमल में लाए जाने की जरूरत है। सत्ताधारी पार्टी के सांसद की ओर से डीएम के खिलाफ जांच की मांग से खलबली मच गयी है।
सांसद की नाराजगी हल्के में ली
सांसद डाॅ. राम शंकर कठेरिया ने चुनाव के पूर्व शासन में औरैया के डीएम सुनील वर्मा की शिकायत की थी। उन्होंने उल्लेख किया था कि जालौन रोड से प्रतिदिन एक हजार ओवरलोड ट्रक पास होते हैं, जिनसे वसूली कराई जाती है। आरोप लगाए कि डीएम की खनन माफिया से सांठगाठ है। जनप्रतिनिधियों के सम्मान को लेकर भी सांसद की शिकायत थी, उन्होंने लिखा कि डीएम के चैंबर में बैठे रहते हैं और जनप्रतिनिधि बाहर इंतजार करते रहते हैं। जिला पंचायत चुनाव में उन पर विपक्षी नेताओं के संपर्क में रहने का आरोप लगा। सांसद का यह गोपनीय पत्र कुछ माह बाद वायरल हो गया था।