सभी जाति, धर्म की महिला, पुरुषों के लिए विशेष आयोजन..
राजधानी रायपुर में 01 मई को होगा भव्य आयोजन…
निर्धन कन्या व अविवाहित पुरुष भी पंजीयन हेतु आमंत्रित ….
विकलांग युवक युवती भी पंजीयन करा सकते हैं ..
रायपुर। राजधानी की बहुचर्चित विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित सामाजिक संस्था रायपुर ब्राइट फाउंडेशन की ओर से सभी जाति, धर्म व संप्रदाय की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों के पुनर्विवाह के लिए 01 मई ( रविवार) को “सत्संग भवन” महामाया मंदिर, पुरानी बस्ती रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का भव्य परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए अग्रिम पंजीयन की शुरुआत कर दी गई है ।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत, महासचिव डॉ. मनोज ठाकुर एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल , राधा राजपाल ने बताया कि सभी जाति, धर्म के सभी आयु वर्ग की महिला/ पुरुष जिनकी पति या पत्नी का देहांत हो चुका है अथवा तलाकशुदा प्रतिभागी जिनकी विधिवत न्यायालय से पति-पत्नी के बीच आपसी तलाक प्राप्त कर एकाकीपन का जीवन व्यतीत कर रहे हैं ,ऐसे सभी प्रतिभागियों के अंधेरे जीवन में फिर से बहार लाने के उद्देश्य से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है सम्मेलन पश्चात जिनका रिश्ता तय हो जाता है ऐसे निर्धन जोड़ों का समिति की ओर से निःशुल्क पुनर्विवाह भी करवाया जाएगा। अग्रिम पंजीयन के लिए महिला, पुरुष अपनी चेहरे की पासपोर्ट साइज व सिर से पांव तक कि फुल साइज की दो रंगीन फोटो, मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा तलाकनामा व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ राजधानी के बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक के सामने स्थित “रायपुर ब्राइट फाउंडेशन” के कार्यालय में प्रतिदिन संध्या 05 से 08 बजे के बीच पंजीयन करवा लेवे या मो. नं 9424202244, 928 5280 844, 9111184000 , 919329427324 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है । इस अवसर पर संस्था के धमतरी जिले की प्रभारी द्वय डॉ सरिता दोशी एवं श्रीमती जानकी गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों से परिचय सम्मेलन स्थगित था इसे इस वर्ष पुनः चालू किया जा रहा है , संस्था का पंजीकृत कर्यालय रायपुर में है जहा वर्ष भर नियमित रूप से पंजीयन करवाकर विवाह जोड़ने का काम किया जाता है । अभी तक संस्था द्वारा विधवा, विधुर व तलाकशुदा प्राप्त महिला, पुरुषों एवं निर्धन , दिव्यांग बेटियो को मिलाकर 235 लोगों का विवाह संस्था द्वारा करवाई जा चुकी है, इस उपलब्धि के लिए अभी हाल ही में “स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल” द्वारा संस्था को सम्मानित भी किया गया था ।
धमतरी जिले मे भी जिन्हें पंजीयन करवाना हो वे डॉ सरिता दोशी मोबाइल नंबर 098263 86166 श्रीमती जानकी गुप्ता से मोबाइल नंबर 8319684513 पर संपर्क कर सकते हैं ।