रांची
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवां समन जारी करने के बाद ही उनकी पार्टी के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद झारखंड में अचानक ही सीएम बदलने पर चर्चा होने लगी। इसी बीच भाजपा ने दावा किया कि सीएम सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को झारखंड का नया सीएम बनाने की तैयारी में हैं। भाजपा के अनुसार, कल्पना को चुनाव लड़वाने के लिए ही सुरक्षित सीट खाली करवाया गया है।
कल्पना सोरेन बनेगी झारखंड की नई सीएम: भाजपा का दावा
बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी की सात नोटिस को नजरअंदाज किया है जिस वजह से अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में भाजपा का मानना है कि गिरफ्तार होने से पहले सीएम सोरेन राज्य की सत्ता अपनी पत्नी को सौंप सकते हैं और इसलिए विधायक सरफराज अहमद से इस्तीफा लिया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री या मंत्री ऐसे व्यक्ति को भी बनाया जा सकता है जो विधानसभा का सदस्य नहीं है, लेकिन उसे छह महीने के भीतर चुनाव जीतकर सदन में पहुंचना होगा।
सरफराज अहमद गांडेय क्षेत्र से विधायक थे। यह आदिवासी, अल्पसंख्यक बहुल अनारक्षित सीट है। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना को रिजर्व सीट से नहीं लड़ाया जा सकता है, इसलिए सरफराफ अहमद से इस्तीफा दिलाया गया।
बाबूलाल मरांडी ने दिया राबड़ी देवी का उदाहरण
कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के दावों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा, 'झारखंड में भी बिहार के जंगल राज को दोहराने की कोशिश हो रही है। चारा घोटाले मामले में जेल जाने से पहले लालू यादव ने भी अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाए थे। जेल आते-जाते उनकी पूरी उम्र निकल गई। अब आदिवासियों की जमीन-जायदाद लूटकर धन-दौलत जमा करने वाले हेमंत सोरेन के भी सारे पैतरे फेल हो चुके हैं, इसलिए वह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल जाना चाहते हैं।'
इससे पहले ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवां और आखिरी समन भेज कर दो दिनों के अंदर पूछताछ के लिए समय, तिथि और जगह बताने को कहा था लेकिन यह अवधि 31 दिसंबर को खत्म हो गई, ऐसे में झारखंड में एक बार फिर बड़े राजनीतिक बदलाव की उम्मीद की जा रही है. इस मामले में गोड्डा के बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने पूरे प्रकरण पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी सांसद ने लिखा है- झारखंड के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, इस्तीफा स्वीकार हुआ। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होंगी। नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक।’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन परिवार ने सत्ता का शीर्ष पद परिवार के लिए ही रखा है। उन्हें परिवार के बाहर किसी दूसरे पर भरोसा ही नहीं है।