86 हजार परिवारों को घरेलु नल कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य

बेमेतरा। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2023 तक जिले के सभी परिवारों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रख गया है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर जल, हर घर नल है। पीएचई के कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव आशालता गुुप्ता ने बताया कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 परिवारो को घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे 209 रेट्रेफिटिंग योजना एवं 251 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है।
03.03.2022 के पश्चात् प्राप्त 22 योजनाओं की लागत रू. 2036.03 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। अभी तक 209 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 44515 एफएचटीसी एवं 445 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 97433 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 209 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 288 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई। तथा अभी तक 432 निविदाओं के ग्राम 206 रेट्रोफिटिंग योजना, 122 एकल ग्राम योजना में कुल 69415 एफएचटीसी हेतु राशि रू. 193.73 करोड़ के कायार्देश जारी किये गये शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। उपरोक्त कार्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। कुल 42 निविदाओं के दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति मे स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। उपरोक्त 42 निविदाओं के दरों का अनुुमोदन किया गया। 03 मार्च 2022 के पश्चात् प्राप्त एकल ग्राम योजना के कुल 22 योजनाओं की लागत रू. 2036.03 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत का अनुमोदन हेतु समिति को अवगत होकर अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
सदस्य सचिव द्वारा 04 मार्च 2022 से 29मार्च 2022 तक विभिन्न मदों में व्यय की जानकारी से समिति को अगवत कराया गया है। जिसमें कव्हरेज हेतु 698.30 लाख रुपये, सपोर्ट हेतु 0.3259 लाख रुपये, डब्ल्यूक्यूंआईएमएस हेतु 5.3091 लाख रुपये इस तरह कुल 703.935 लाख रुपये की व्यय स्वीकृति का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन, उप संचालक जनसंपर्क, जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि., उप संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी पीएचई बेमेतरा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *