कोरोना की दस्तक से देश में डर का माहौल, डॉक्टर ने दी सलाह- अनावश्यक दवाएं न लें, काढ़ा भी पूछकर लें

केरल  
केरल से एक बार फिर से कोरोना ने देश में  दस्तक दे दी है। कोरोना के नए वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। पूरे देश में कोरोना के अब तक करीब 21 मामले सामने आ चुके है। जिसके बाद लोगों में एक बार फिर डर का माहौल है। हल्की खांसी या जुकाम, बुखार में लोग कोरोना की जांच के लिए अस्पताल जा रहे हैं। डॉक्टर के पास आकर कोविड जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर मरीजों को अनावश्यक जांच न करवाने और अनावश्यक दवाएं न लेने की सलाह दे रहे है इतना ही नहीं दून अस्पताल की इमरजेंसी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं और काढ़ा न लें।
 
दरअसल, ऐसे में कुछ लोगों में दवाओं के ओवरडोज से समस्या हो गई थी। यह समस्या अबतक बनी हुई है।उनका कहना है कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं न लें। कोविड का नया वेरिएंट जेएन.1 ओमिक्रॉन का ही एक म्यूटेशन है।  

वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 328 नए कोविड मामले सामने आए और 1 की मौत हो गई. इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2997 हो गई. नए JN.1 वैरिएंट के कुल मामले 21 मालमे हैं. यह जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।