मुंबई: कोचिंग कक्षा में नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

मुंबई.
मुंबई में एक कोचिंग कक्षा के परिसर में 16 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पिछले महीने अंटॉप हिल पुलिस थाना क्षेत्र के सायन कोलीवाड़ा इलाके में स्थित कोचिंग कक्षा के परिसर में छात्रा का दो बार उत्पीड़न किया। अधिकारी ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेजा गया है।