Ind Vs Sa:दक्षिण अफ्रीकी पिच को देखकर रिंकू सिंह हैरान, आज पहला मुकबला

डरबन

टीम इंडिया का साल 2023 का आखिरी दौरा दक्षिण अफ्रीका में है. इस दौरे में टीम इंडिया  तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. भारत अपने दक्षिण अफ्रीका दौर की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी. साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका पहुंची है. जानिए कब और कहां देखें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच लाइव.   

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आप ओटीटी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार में आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में कमेंट्री सुन सकते हैं. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला पहला टी20 मैच रविवार 10 दिसंबर को किंग्समीड स्टेडियम डरबन में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

डरबन
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों की अतिरिक्त रफ्तार और उछाल को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास और अभ्यास की जरूरत होगी।

भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, ‘‘मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा।''

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच आज रविवार को खेलेगी। रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्वाभाविक खेल दिखाने के लिये कहा है।

उन्होने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘पहले सत्र का मैने बहुत मजा लिया चूंकि मौसम अच्छा था। राहुल द्रविड़ सर के साथ खेलने का मौका मिलना सुखद अहसास था। उन्होंने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाये रखूं।''

रिंकू ने कहा कि 2013 से पांचवें छठे नंबर पर खेलते रहने से उन्हें भारत के लिये भी यही जिम्मेदारी निभाने का भरोसा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिये पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं लिहाजा मुझे इसकी आदत है। चार पांच विकेट गिरने के बाद इस क्रम पर खेलना कठिन होता है लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है। मैं जितना संयम के साथ खेलूंगा, उतना ही अच्छा खेल सकूंगा।''

 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार 10 दिसंबर 2023 को किंग्समीड डरबन में होगा. दूसरा टी20 मैच मंगलवार 12 दिसंबर 2023 को सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर 2023 को न्यू वॉन्डरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वांशिगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चहर.

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *