गन्स एंड गुलाब्स के सीजन 2 की हुई घोषणा, सामने आया पहला वीडियो

अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर 'मु्न्ना भाई 3' बनायेंगे राजकुमार हिरानी

मुंबई
 बॉलीवुड फिल्मकार राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर 'मु्न्ना भाई 3' बनायेंगे। राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त और अरशद वारसी को लेकर सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस’ बनायी थी। 'मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की सफलता के बाद हिरानी ने लगे रहो मु्न्ना भाई' बनायी। दर्शकों को इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'मुन्ना भाई 3' का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई 3' को लेकर अपडेट दिया है। हिरानी ने बताया 'मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में काफी अच्छी बनीं। मेरे पास पांच अधूरी स्क्रिप्ट है, लेकिन जब तक मैं उन दोनों फिल्मों की कहानी से इन्हें मैच नहीं कर लेता, तब तक मैं मु्न्ना भाई 3 को नहीं बनाऊंगा। मैं इस फ्रेंचाइजी की एक और फिल्म बनाने की काफी एक्साइटेड हूं, लेकिन मैंने अभी ये तय नहीं किया है कि इस पर मैं काम कब करूंगा। संजय दत्त का मेरे पास इसके लिए कॉल आता है। लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हां एक कहानी मेरे पास है, जो मुझे लगता है बन सकती है। मेरा मन बहुत है कि मैं इसे बनाऊं।

गन्स एंड गुलाब्स के सीजन 2 की हुई घोषणा, सामने आया पहला वीडियो

मुंबई
 साल 2023 में रिलीज हुई राजकुमार राव और दुलकर सलमान की क्राइम कॉमेडी वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स ने ओटीटी पर जमकर गर्दा उड़ाया था. दर्शकों की तरफ से नेटफ्लिक्स के इस सीरीज को खूब पसंद किया गया. वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने जा रहा है. गन्स एंड गुलाब्स के सीजन 2 की हुई घोषणामशहूर निर्देशक राज और डीके ने गन्स एंड गुलाब्स के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है.

नेटफ्लिक्स ने एक सोशल मीडिया पर इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जो बेहद मजेदार है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि खाली हाथ नहीं, गन्स एंड गुलाब्स का नया सीजन लेकर आए हैं…वहीं एक बार फिर राजकुमार राव पाना टीपू के किरदार में लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि गन्स एंड गुलाब्स का दूसरा सीजन भी राव और राज एंड डीके टीम को तीसरी बार एक साथ लाएगा. राजकुमार राव ने पहले कहा था कि उन्हें फिल्ममेकर डुओ के साथ काम करने में मजा आया क्योंकि वे अनकन्वेंशनल और लीक से हटकर कॉन्टेंट बनाते हैं.

 राव ने शो के पहले सीजऩ में यादगार पाना टीपू के किरदार के लिए कई बेस्ट एक्टर और परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वेब सीरीज का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा. वहीं शो पर काम करने वाले एक सूत्र ने कहा है कि इस बार राजकुमार राव दर्शकों के लिए दूसरे सीजन में डेडली गैंगस्टर के रूप में बहुत कुछ लेकर आने वाले हैं. वहीं दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जाह्नवी कपूर ने स्किन-टाइट रेड आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, बढ़ाया इंटरनेट का पारा

मुंबई
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपने स्टाइल और ग्लैमरस अदाओं की वजह से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. अब फिर एक्ट्रेस की अदाएं इंटरनेट का पारा हाई कर रही हैं. जाह्नवी नया सिजलिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का पहले से काफी अलग और स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है.जाह्नवी ने कुछ देर पहले ही फैंस के साथ अपना नया लुक शेयर किया है. लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस लेदर वाली रेड बॉडी टाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.

जाह्नवी ने अपने इस लुक को सटल बेस, न्यूड शाइनी लिप्स और स्मोकी ग्लिटरी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ जाह्नवी ने अपने बालों को ओपन रखा हुआ है. इस फोटोशूट के दौरान जाह्नवी ने पानी की बूंदों के बीच भीगते हुए कैमरे के सामने पोज दिए हैं.जाह्नवी इस लुक में बेहद खूबसूरत, अट्रैक्टिव और हॉट दिख रही हैं. उनके ग्लैमरस लुक के साथ-साथ फैंस की नजरें एक्ट्रेस के कर्वी फिगर पर टिकी रह गई हैं. अब जाह्नवी का ये नया फोटोशूट काफी वायरल होने लगा है.

फैंस ने उन पर प्यार लुटाते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. वहीं, कुछ ही देर में एक्ट्रेस की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं, जो हर मिनट तेजी से बढ़ रहे हैं.दूसरी ओर जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्मों के लिए साइन किया जा रहा है. काफी समय से एक्ट्रेस मिस्टर एंड मिसेज माही टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इसके बाद उन्हें देवरा और उलझ जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *