रीडेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा

मुंबई

आमिर खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसे तोड़ा जाएगा। मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी मुंबई के पार्ली हिल इलाके में स्थित उनकी बिल्डिंग को रीडेवलप करने जा रही है। इस बिल्डिंग में कुल 24 फ्लैट हैं, जिनमें 9 फ्लैट के मालिक अकेले आमिर खान हैं। इस बिल्डिंग का नाम वर्गो उऌर है।

मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने 29 दिसंबर को इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की घोषणा की। मिड 2024 में इस पर काम शुरू हो जाएगा। टकउछ इस प्रोजेक्ट के जरिए तकरीबन 500 करोड़ कमाने की उम्मीद कर रहा है। एक बार जब बिल्डिंग बनकर तैयार होगी तो यह पहले से भव्य और सुंदर होगी। फ्लैट मालिकों को पहले की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा। मानकर चलिए कि पहले की तुलना में 50-60 % एरिया बड़ा होगा। इसकी वैल्यू 1.25 लाख प्रति स्क्वायर फीट होगी। एक फ्लैट की कीमत 18 करोड़ के आस-पास होगी। जितने दिन यह काम चलेगा कि उतने दिन आमिर कहां रहेंगे। यह बड़ा सवाल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कंपनी द्वारा रहने के लिए घर दिया जाएगा। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, ये आने वाला वक्त बताएगा। इसी बीच 3 जनवरी को आमिर की बेटी आयरा खान की शादी भी है।

आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फैमिली से जुड़े एक करीबी ने बताया कि आयरा और नूपुर की शादी बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल से होगी। करीबी के मुताबिक, खान परिवार बेहद खुश है क्योंकि वो नए साल की शुरूआत धमाकेदार तरीके से करने जा रहे हैं। शादी के बाद, 6 से 10 जनवरी के बीच दो रिसेप्शन पार्टियां दिल्ली और जयपुर में होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *