भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, रोहित शर्मा संभाल सकते हैं कमान!

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है। दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा आगामी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं। वहीं पिछली दो सीरीज में कप्तानी करने वाली सूर्यकुमार यादव भी साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब खबर है कि रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तानी के लिए पूछा जा सकता है।
 

हालांकि की ताजा रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या अपने टखने की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वह इस सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। अगर किसी कारण से वह सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते तो रोहित शर्मा से कप्तानी के लिए पूछा जा सकता है। एक सूत्र ने TOI से हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर कहा 'वह अपने टखने की चोट से पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वह हर दिन ट्रेनिंग कर रहे हैं। हार्दिक फिट और ठीक हैं। वह रोजाना वर्कआउट कर रहे हैं। उनके आईपीएल से बाहर होने की जो भी बातें चल रही हैं, वे महज अफवाह हैं। आईपीएल-2024 में अभी भी लगभग चार महीने बाकी हैं, इसलिए इस समय यह केवल अटकलें हैं।'

वहीं सूत्र ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा 'सूर्यकुमार को टखने की चोट से उबरने में छह से सात हफ्ते लगेंगे। उन्हें ग्रेड 2 टियर इंजरी हुई है। वह फिलहाल ब्रेक पर हैं और अगले हफ्ते बेंगलुरु में एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।' सूर्या और संभवतः हार्दिक के अनुपलब्ध होने के कारण, चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा से टी20 टीम की अगुवाई के लिए पूछा जा सकता है। हालांकि एक विकलप रविंद्र जडेजा भी हो सकते हैं जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *