96th Oscars शॉर्टलिस्ट: ऑस्कर की रेस से भारत बाहर

वाशिंगटन.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने 96वें ऑस्कर सरेमनी के लिए 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट निकाली है जिसमें बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, ओरिजनल स्कोर और विजुअल इफेक्ट्स और साउंड शामिल हैं। हालांकि इस बार इस लिस्ट में से भारत गायब है। मलयालम सर्वाइवल ड्रामा 2018 एवरिवन इज अ हीरो को 96वें एकेडमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की लिस्ट में भारत की ऑफिशयल एंट्री के रूप में चुना गया था। लेकिन यह फिल्म द जोन ऑफ इंट्रेस्ट, द टेस्ट ऑफ थिंग्स, फॉलन लीव्स जैसी फिल्मों से पीछे रह गई।

ये है नॉमिनेशन लिस्ट —-
डॉक्यूमेंट्री फीचर
अमेरिकन सिम्फनी
अपोलोनिया
बियॉन्ड यूटोपिया
बॉबी वाइन
द एटरनल मेमरी
फोर डॉटर्स
गोइंग टू मार्स
इन द रेयरव्यू
स्टैम्पड फ्रॉम बिगनिंग
अ स्टिल स्मॉल वॉइस
32 साउंड
टु किल अ टाइगर

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट —-
द एबीसी ऑफ बुक बैनिंगद बार्बर ऑफ लिटल रॉक
बियर
बिटवीन अर्थ एंड स्काई
ब्लैक गर्ल्स प्ले
कैम्प करेज
डिसाइटिंग वोट
हाउ वी गेट फ्री
इफ ड्रीम्स वर लाइटनिंग
आइलैंड इन बिटवीन
द लास्ट रिपेयर शॉप
लास्ट सॉन्ग फ्रॉम काबुल
नाई नाई एंड वाई पो
ओएसिस
विंग्स ऑफ डस्ट
इंटरनेशनल फीचर
अरमेनिया, अमेरिकात्सी
भूटान, द मॉन्क एंड द गन
डेनमार्क, द प्रॉमिस्ड लैंड
फिनलैंड, फॉलन लीव्स
फ्रांस, द टेस्ट ऑफ थिंग्स
जर्मनी, द टीचर्स लॉन्ज
आईसलैंड, गॉडलैंड
इटली, इओ कैपिटानियो
जापान, परफेक्ट डेज
मेक्सिको, टोटम
द मदर ऑफ आल लाइस
सोसाइटी ऑफ द स्नो
फोर डॉटर्स
20 डेज इन मारियोपोल
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग —–
बियु इस अफरेड
फरारी
गोल्डा
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
द लास्ट वॉयेज ऑफ द डीमीटर
मैस्ट्रो
नपोलियन
ओपेनहाइमर
पुउर थिंग्स
सोसाइटीऑफ द स्नो

साउंड ———
बार्बी
द क्रिएटर
फरारी
द किलर
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
मैस्ट्रो
मिशन इम्पॉसिबल
नपोलियन
ओपेनहाइमर
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

ओरिजनल स्कोर —-
अमेरिकन फिक्शन
अमेरिकन सिम्फनी
बार्बी
द बॉय एंड द हेरोन
द कलर पर्पल
एलिमेंटल
द होल्डोवर्स
इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टनी
किलर्स ऑफ द फ्वावर  मून
पुअर थिंग्स
सोसाइटी ऑफ द स्नो
स्पाइडर मैन
द जोन ऑफ इट्रेस्ट

ओरिजनल सॉन्ग —–
इट नेवर वेन्ट अवे
डियर एलियन
डांस द नाइट
आई एम जस्ट केन
व्हट वाज आई मेड फॉर
कीप इट मूविंग
सुपरपावर
द फायर इंसाइड
हाई लाइफ
मीट इन द मिडल
कान्ट कैच मी नाओ
क्वाइट आईज
रोड टू फ्रीडम
एम आई ड्रीमिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *