मुंगेली में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज, अधिकारियों ने देखी तैयारी

मुंगेली.

मुंगेली जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लिए तैयारियां की जा रही हैं। तैयारियों की समीक्षा करने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव एवं जिले के प्रभारी अधिकारी कमलेश चतुर्वेदी मुंगेली पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर राहुल देव से जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि संकल्प यात्रा के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभिन्न स्तरों पर समिति का गठन किया गया है। साथ ही डे नोडल अधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु विकासखंडवार रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार 16 दिसंबर से इसका आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे।

जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने जिला चिकित्सालय में समस्त ओपीडी, आयुष क्लीनिक तथा 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों तथा स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रभारी आवासीय चिकित्सा अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आयुष क्लीनिक में प्रतिदिन 18 से 20 ओपीडी देखी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल में दंत रोग कक्ष, नाक, कान, गला रोग कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एनसीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां मरीजों का बीपी, शुगर एवं ईसीजी की जांच करना पाया गया। इस दौरान डॉ. के. एस. कंवर, डॉ. हिना पारख सहित नर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *