कई जिलों में IT विभाग ने दी दबिश, नागपुर-इंदौर के अधिकारियों के निशाने पर अनाज व्यवसायी

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी है। प्रदेश के कई जिलों में आईटी की टीम ने छापा मारा है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर और दुर्ग में आईटी की कार्रवाई चल रही है। इंदौर और नागपुर के लगभग 200 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ में छापे मारी की कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों पर कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, रायपुर के राधामोहन टावर के सभी अनाज व्यापारी, लाल गंगा व्यवसायियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। अभी जांच जारी है। इसके साथ ही बिलासपुर और दुर्ग में भी आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है। राजधानी रायपुर के समता शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, कुशालपुर में आयकर विभाग की जांच जारी है। मौके पर एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, अन्य राज्यों में रेड कार्रवाई से जुड़े तार के संबंध में यहां दबिश दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *