आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती हेतु 26 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर
एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 एवं 2 के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 26 दिसम्बर 2023 तक आवेदन पत्र आंमत्रित किया गया है। आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 एवं 2 (करपावण्ड) में अंतिम तिथि 26 दिसम्बर  2023 तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 के अधीन आंगनबाड़ी केंद्र कचनार क्र-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु तथा आंगनबाड़ी केंद्र भिरलिंगा स्कूलपारा, राजनगर खेमेश्वरी पारा, बोरपदर राउतपारा, दशापाल मुण्डापारा, कुम्हरावंड पटेलपारा, राजनगर चालानपारा, राजनगर सतनामीपारा, राजनगर आमागुड़ा , बेलगांव क्र.-2, मालगांव नयापारा और मालगांव ब्राम्हणपारा, करीतगांव गुड़ापारा, गुमडेल ठोठापारा, कोसमी बैदारपारा, तुंगापाल ठोठापारा तथा सतलावंड सुण्डीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका हेतु पद रिक्त है। इसी तरह एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 करपावंड के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र आवराभाटा पटेलपारा, सानदेवड़ा क्र.-3, पोटियावंड क्र.-4, संधकरमरी डुमरगुड़ा, बदलावंड तलपारा, सोनपुर भतरापारा और सोनपुर खासपारा, मंगनार खासपारा, मंगनार हिरलागुड़ा, मंगनार ठोठापारा, तोंगकांगेरा आमादुला क्र.-6, सौतपुर करंजीगुड़ा और सौतपुर क्र.-2, बेलपुटी डोंगरीगुड़ा, जैबेल तेन्दुबहार, वनकोमार तरईगुड़ा, लावागांव कोडरीसोड़ा, मोखागांव कुटियारीपारा, मैलबेड़ा डोंगरीपारा, सतोषा बिरजीकाटी, पाथरी बड़कोट, चिऊरगांव माहरापारा, छिन्दगांव पखनागुड़ा, चोकनार सुण्डीपारा, चोकनार कड़ागुड़ापारा और चोकनार तलपारा, संवरा सिवनागुड़ा, संवरा संघपारा और संवरा गोटरलागुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका का पद रिक्त है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के उक्त  पदों पर भर्ती हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु, निवास, इत्यादि संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यालय जनपद पंचायत बकावण्ड, कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी बकावण्ड, कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी बकावण्ड और संबंधित कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 तथा 2 (करपावण्ड) के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *