ब्रिजटाउन
तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से उन्हें बाहर रखकर इंग्लैंड ने सही फैसला किया है क्योंकि उपमहाद्वीप में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
34 वर्ष के वोक्स को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जायेगा।
वोक्स ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, ‘‘मिले जुले जज्बात हैं। आप हमेशा टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। लेकिन मेरी उम्र और उपमहाद्वीप में मेरे रिकॉर्ड को देखते हुए यह सही फैसला था।''
वोक्स ने इंग्लैंड में 21.88 की औसत से गेंदबाजी की है लेकिन विदेश में उनका औसत 51.88 है। भारत में 2016 में तीन टेस्ट में उन्होंने 81.3 की औसत से तीन ही विकेट लिये।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड में ही किया है। ऐसा नहीं है कि उपमहाद्वीप के दौरों पर अब मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा लेकिन मुझे इस फैसले से भी कोई परेशानी नहीं है। मुझे पूरी सूचना दी गई थी और मुझे कोई मलाल नहीं है।''
वोक्स ने इंग्लैंड में 21.88 की औसत से गेंदबाजी की है, लेकिन विदेश में उनका औसत 51.88 है। भारत में 2016 में तीन टेस्ट में उन्होंने 81.3 की औसत से तीन ही विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड में ही किया है। ऐसा नहीं है कि उपमहाद्वीप के दौरों पर अब मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा, लेकिन मुझे इस फैसले से भी कोई परेशानी नहीं है। मुझे पूरी सूचना दी गई थी और मुझे कोई मलाल नहीं है।’
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल | ||
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला | 25-29 जनवरी | हैदराबाद |
दूसरा | 2-6 फरवरी | विशाखापत्तनम |
तीसरा | 15-19 फरवरी | राजकोट |
चौथा | 23-27 फरवरी | रांची |
पांचवां | 7-11 मार्च | धर्मशाला |
इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान),जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), गस एटकिन्सन, जैक क्राउली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, जो रूट, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, मार्क वुड, हैरी ब्रुक, रेहान अहमद।