तनीषा-अश्विनी ने गुवाहाटी मास्टर्स विमेंस डबल्स बैडमिंटन खिताब जीता

गुवाहाटी

महिला युगल खिलाड़ी तनीषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा ने अपना दूसरा सुपर 100 खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में ताइवान की संग शुओ यून और यू चिन हुई को गुवाहाटी मास्टर्स में 21-13, 21-19 से हराया। इससे पहले उन्होंने अबु धाबी में मास्टर्स सुपर 100 खिताब जीता था। जबकि नैनटस अंतरराष्ट्रीय चैलेंज भी जीतने में सफल रही थी।

भारतीय जोड़ी पिछले हफ्ते लखनऊ में हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में उपविजेता रही थी। चौंतीस साल की अश्विनी और 20 साल की तनीषा ने इसी साल जनवरी में साथ-साथ खेलना शुरू किया है। वे हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा भी थीं।

इससे पहले पोनप्पा ने ज्वाला गट्टा के साथ कई सफलताएं हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने 2011 विश्व चैंपियनशिप में ज्वाला के साथ कांस्य तथा 2010 और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *